Maruti Suzuki Ignis अब हुई 35,000 रुपये सस्ती, नया बेस वेरिएंट भारत में लॉन्च

Maruti Suzuki Ignis Radiance Edition: मारुति सुजुकी ने इग्निस हैचबैक का नया रेडिएंस एडिशन लॉन्च कर दिया है जो इस कार का नया बेस वेरिएंट बन गया है। नए एंट्री लेवल सिग्मा वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है जो पिछले बेस वेरिएंट के मुकाबले 35,000 रुपये सस्ता है।

इस किफायती हैचबैक के एंट्री लेवल सिग्मा वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी इग्निस रेडिएंस एडिशन
  • 5.49 लाख रुपये है एक्सशोरूम कीमत
  • बेस वेरिएंट से 35,000 रुपये है सस्ता

Maruti Suzuki Ignis Radiance Edition: मारुति सुजुकी इग्निस भारत में काफी पसंद की जाती है क्योंकि इसके साथ कम कीमत पर खूब सारे फीचर्स मिलते हैं। अब ये कार ग्राहकों को और भी ज्यादा सस्ती मिलने वाली है क्योंकि कंपनी ने इसका नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। मारुति सुजुकी ने इग्निस का रेडिएंस एडिशन भारत में लॉन्च किया है। इस किफायती हैचबैक के एंट्री लेवल सिग्मा वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है जो पिछले बेस वेरिएंट के मुकाबले 35,000 रुपये सस्ता है। यानी जहां आपको पहले ये कार 5.84 लाख रुपये शुरुआती कीमत पर मिल रही थी, उसकी कीमत अब कम हो गई है।

कितना खास है रेडिएंस एडिशन

इग्निस हैचबैक के रेडिएंस एडिशन में कई कॉस्मैटिक बदलाव भी दिए गए हैं जिससे से काफी आकर्षक नजर आ रही है। इन बदलावों में व्हील कवर्स, डोर वाइजर्स और कई जगहों पर क्रोम गार्निश शामिल हैं। हालांकि सबसे बड़ा आकर्षक इस वेरिएंट में रेडिएंस एडिशन की कीमत हैं। कुल मिलाकर अब ये कार पूरी तरह पैसा वसूल हो गई है जहां 5.50 लाख से भी कम कीमत पर आपको जोरदार फीचर्स से लदी कार मिलती है।

End Of Feed