Maruti Suzuki की कार बिक्री में 30% का उछाल, जानें कौन सी कार कितनी बिकी

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSI) की दिसंबर, 2024 में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 1,78,248 इकाई हो गई। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट कार की बिक्री दिसंबर, 2023 के 45,741 इकाई की तुलना में पिछले महीने बढ़कर 54,906 इकाई हो गई। कंपनी के अनुसार, ब्रेजा, एर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी और एक्सएल6 सहित यूटिलिटी वाहनों की बिक्री दिसंबर, 2024 में 55,651 इकाई रही।

Maruti Suzuki Cars

Maruti Suzuki की कार बिक्री में 30 का उछाल

तस्वीर साभार : PTI

Maruti Suzuki Car Sales: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSI) की दिसंबर, 2024 में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 1,78,248 इकाई हो गई। दिसंबर, 2023 में उसकी थोक बिक्री 1,37,551 इकाई रही थी। मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, हल्के वाणिज्यिक वाहनों और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की आपूर्ति सहित कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 24.44 प्रतिशत बढ़कर 1,32,523 इकाई रही, जबकि दिसंबर, 2023 में यह 1,06,492 इकाई थी।

छोटी कारों की बिक्री बढ़ी

वाहन विनिर्माता ने कहा, दिसंबर, 2024 में घरेलू यात्री वाहनों (पीवी) की कुल बिक्री 24.18 प्रतिशत बढ़कर 1,30,117 इकाई रही, जो दिसंबर, 2023 में 1,04,778 इकाई थी। ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 7,418 इकाई हो गई, जबकि दिसंबर, 2023 में यह 2,557 इकाई थी। इसी तरह बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट कार की बिक्री दिसंबर, 2023 के 45,741 इकाई की तुलना में पिछले महीने बढ़कर 54,906 इकाई हो गई।

यह भी पढ़ें: Kia Syros में मिलने वाले ये 5 फीचर्स, Kia Seltos और Kia Sonet में नहीं आते नजर

इस कार की घट गई बिक्री

कंपनी के अनुसार, ब्रेजा, एर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी और एक्सएल6 सहित यूटिलिटी वाहनों की बिक्री दिसंबर, 2024 में 55,651 इकाई रही, जो दिसंबर, 2023 में 45,957 इकाई थी। मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री दिसंबर, 2023 के 489 इकाई की तुलना में घटकर 464 इकाई रह गई। एमएसआई ने कहा, दिसंबर में उसका निर्यात बढ़कर 37,419 इकाई हो गया, जो पिछले इसी महीने में 26,884 इकाई था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited