Maruti Suzuki की कार बिक्री में 30% का उछाल, जानें कौन सी कार कितनी बिकी

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSI) की दिसंबर, 2024 में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 1,78,248 इकाई हो गई। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट कार की बिक्री दिसंबर, 2023 के 45,741 इकाई की तुलना में पिछले महीने बढ़कर 54,906 इकाई हो गई। कंपनी के अनुसार, ब्रेजा, एर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी और एक्सएल6 सहित यूटिलिटी वाहनों की बिक्री दिसंबर, 2024 में 55,651 इकाई रही।

Maruti Suzuki की कार बिक्री में 30 का उछाल

Maruti Suzuki Car Sales: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSI) की दिसंबर, 2024 में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 1,78,248 इकाई हो गई। दिसंबर, 2023 में उसकी थोक बिक्री 1,37,551 इकाई रही थी। मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, हल्के वाणिज्यिक वाहनों और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की आपूर्ति सहित कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 24.44 प्रतिशत बढ़कर 1,32,523 इकाई रही, जबकि दिसंबर, 2023 में यह 1,06,492 इकाई थी।

छोटी कारों की बिक्री बढ़ी

वाहन विनिर्माता ने कहा, दिसंबर, 2024 में घरेलू यात्री वाहनों (पीवी) की कुल बिक्री 24.18 प्रतिशत बढ़कर 1,30,117 इकाई रही, जो दिसंबर, 2023 में 1,04,778 इकाई थी। ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 7,418 इकाई हो गई, जबकि दिसंबर, 2023 में यह 2,557 इकाई थी। इसी तरह बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट कार की बिक्री दिसंबर, 2023 के 45,741 इकाई की तुलना में पिछले महीने बढ़कर 54,906 इकाई हो गई।

End Of Feed