मारुति सुजुकी के खिलाफ कारण बताओ नो टिस जारी, कंपनी ने दिया ये बयान
Maruti Suzuki Show Cause Notice: मारुति ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, कंपनी को मुंबई के सीमा शुल्क (आयात) आयुक्त कार्यालय से कारण बताओ नोटिस मिला है। सीमा शुल्क प्राधिकरण से 3.8 करोड़ रुपये से अधिक के शुल्क में अंतर के भुगतान की मांग की है।
3.8 करोड़ रुपये से अधिक के शुल्क में अंतर के भुगतान की मांग करते हुए कारण बताओ नोटिस मिला है।
मुख्य बातें
- मारुति सुजुकी को कारण बताओ नोटिस
- 3.8 करोड़ से अधिक भुगतान का मामला
- अब मारुति ने शेयर बाजार को दी सूचना
Maruti Suzuki Show Cause Notice: मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) को सीमा शुल्क प्राधिकरण से 3.8 करोड़ रुपये से अधिक के शुल्क में अंतर के भुगतान की मांग करते हुए कारण बताओ नोटिस मिला है। मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, कंपनी को मुंबई के सीमा शुल्क (आयात) आयुक्त कार्यालय से कारण बताओ नोटिस मिला है। ये जानकारी मिलने के बाद मारुति सुजुकी इंडिया की ओर से इस मामले में आधिकारिक बयान भी जारी कर दिया गया है।
कारण बताओ नोटिस जारी
कारण बताओ नोटिर पर मारुति सुजुकी ने बयान जारी किया है। इसमें कंपनी सूचना के अनुसार, ‘‘इस कारण बताओ नोटिस में प्राधिकरण ने कंपनी से कुछ श्रेणी के सामान के आयात पर सीमा शुल्क छूट का दावा करने का कारण बताने और लागू ब्याज तथा जुर्माने के साथ 3,81,37,748 रुपये के शुल्क में अंतर का भुगतान करने को कहा है।’’ कंपनी ने कहा कि इस नोटिस के कारण वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited