मारुति सुजुकी Baleno में सामने आई ये बड़ी खराबी, कंपनी ने रिकॉल की 7213 गाड़ियां

ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि बलेनो आरएल मॉडल के वैक्यूम पंप में खराबी की आशंका है। इसलिए कंपनी ने बलेनो आरएस की 7213 यूनिट्स को वापस मंगवाने का फैसला किया है।

मारुति सुजुकी इंडिया को शक है कि बलेनो आरएस के वैक्यूम पंप में खामी है

मुख्य बातें
  • बलेनो आरएस की 7213 यूनिट्स वापस मंगवाएगी मारुति
  • गाड़ी के वैक्यूम पंप में खराबी की आशंका
  • सुधार के लिए ग्राहकों से नहीं लिए जाएंगे पैसे

Maruti Suzuki India Recalls Baleno: मारुति सुजुकी के हजारों ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वे बलेनो आरएस मॉडल के 7,213 यूनिट्स को वापस मंगा रही है। दरअसल, मारुति सुजुकी इंडिया को शक है कि इस कार के वैक्यूम पंप (ब्रेक फंक्शन में मदद देने वाला एक पार्ट) में खामी है। कंपनी ने शेयर मार्केट को बताया कि 27 अक्टूबर 2016 से 1 नवंबर 2019 के बीच मैन्यूफैक्चर किए गए Baleno RS मॉडल के 7,213 यूनिट्स को वापस लिया जाएगा।

संबंधित खबरें

गाड़ियों में किए जाने वाले बदलाव के लिए ग्राहकों से नहीं लिए जाएंगे पैसे

संबंधित खबरें

मारुति सुजुकी इंडिया ने इस पूरे मामले पर कहा, ‘‘ऐसी आशंका है कि ब्रेक फंक्शन में मदद करने वाले वैक्यूम पंप में संभवत: खराबी है। प्रभावित गाड़ियों में ब्रेक पैडल को दबाने में मुश्किलों का भी सामना करना पड़ सकता है।’’ कंपनी ने कहा कि प्रभावित गाड़ियों के मालिकों को मारुति सुजुकी की अधिकृत डीलर वर्कशॉप से खराब पार्ट्स को बदलने के बारे में जानकारी दी जाएगी। कंपनी ने कहा कि गाड़ी में किए जाने वाला ये बदलाव पूरी तरह से फ्री होगा और इसके लिए ग्राहकों से किसी तरह का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed