मारुति ने 7 लाख की कार बनाने के लिए खर्च कर दिए 1450 करोड़, जानें क्या हैं खास फीचर्स
मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। हाल ही में कंपनी ने अपनी पसंदीदा हैचबैक स्विफ्ट की 4 जनरेशन को भारत में लॉन्च किया है। नई स्विफ्ट में आपको इंजन से लेकर इंटीरियर और फीचर्स तक बहुत कुछ नया ऑफर किया गया है। अब कंपनी ने अपनी इस नई कार के लिए की गई इन्वेस्टमेंट के बारे में जानकारी दी है।

2024 Maruti Suzuki Swift gets new Z-series engine
Maruti Suzuki Swift 2024: हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी पसंदीदा हैचबैक स्विफ्ट की 4थी जनरेशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपए है और इसका टॉप मॉडल खरीदने के लिए आपको 9.64 लाख रुपए खर्च करने होंगे। नई स्विफ्ट में आपको 6 एयरबैग, ABS, और पहले से बेहतर इंजन जैसे बहुत से नए बदलाव देखने को मिलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको यह फीचर्स प्रदान करने के लिए कंपनी को कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ी है। मारुति सुजुकी भारत लिमिटेड ने जानकारी देते हुए बताया है कि इन सभी बदलावों के लिए कंपनी को लगभग 1450 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करने पड़े हैं।
मिलता है नया इंजन
मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 में आपको नया ज सीरीज का 1.2 लीटर वाला इंजन देखने को मिलता है। यह एक तीन सिलेंडर इंजन है जो 84 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है। साथ ही यह इंजन आपको 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज भी प्रदान करता है। इस इंजन को फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ लिंक किया गया है।
यह भी पढ़ें: Tata Nexon Discount: 1 लाख रुपये कम हो गई नैक्सॉन की कीमत, जल्द लपक लें मौका
कार के अन्य फीचर्स
कार के रियर व्यू मिरर पर आपको बुमरेंग वाले इन्डिकेटर भी देखने को मिलते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने स्विफ्ट को नया इंटीरियर भी दिया है और अब यह बहुत हद तक बलेनो और फ्रोंक्स के इंटीरियर जैसा है। कार में आपको 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलता है। अन्य फीचर्स के साथ ही कार में आपको ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

सुरक्षा में अब नहीं होगा कोई कॉम्प्रोमाइज! Alto K10 और WagonR में मिलेंगे 6 एयरबैग्स, कंपनी ने की घोषणा

मर्सिडीज इंडिया की कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी, जून और सितंबर में होगी वृद्धि

2032 तक भारत की सड़कों पर दौड़ेंगे 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन: रिपोर्ट

EV in India: साल 2032 तक भारत में होंगे 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक व्हीकल, नई रिपोर्ट में किया गया बड़ा दावा

सिग्नल तोड़ना पड़ेगा महंगा, अब नए नियम से एक गलती से छिन सकता है लाइसेंस! जानें सरकार का नया प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited