Maruti Suzuki Invicto की डिलीवरी हुई शुरू, जानें क्या है कीमत
Maruti Suzuki Invicto: मारुति सुजुकी ने नई इनविक्टो एमपीवी की डिलीवरी शुरू कर दी है। नई Invicto को कंपनी ने जेटा+ और अल्फा+ वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है और यह 7 और 8 सीटिंग विकल्प में आती है।
मारुति सुजुकी
Maruti Suzuki Invicto: मारुति सुजुकी ने नई इनविक्टो एमपीवी की डिलीवरी शुरू कर दी है। नई Invicto को कंपनी ने जेटा+ और अल्फा+ वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है और यह 7 और 8 सीटिंग विकल्प में आती है। इसकी शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपये एक्स शोरूम है। Invicto एमपीवी भारत में सुजुकी का सबसे महंगा मॉडल है।
ऐसा है डिजाइन
इसमें काफी प्रीमियम एक्सटीरियर दिया गया है। गाड़ी के फ्रंट में एक सुजुकी लोगो के साथ सामने की ओर एक थिन डुअल-क्रोम बार,एलईडी हेडलैंप सेटअप,बम्पर के कार्नर पर लगे टर्न इंडिकेटर्स, रेडिएटर ग्रिल पर शाइनिंग पियानो ब्लैक एलीमेंट मिलता है। इसके अलावा 17 इंच के अलॉय व्हील पीछे की तरफ शार्क फिन एंटीना,रूफ-माउंटेड स्पॉइलर,एलईडी टेल लैंप, वॉशर और वाइपर, हाई-माउंट स्टॉप लैंप जैसा एक्सटीरियर देखने को मिलता है।
इंटीरियर और फीचर्स
गाड़ी के इंटीरियर की बात करें तो, गेट पैनट और सेंटर कंसोल समेत कई जगहों पर शैंपेन कलर के इंसर्ट,वायर्ड ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,गेट के पैनल और डैशबोर्ड पर सॉफ्टटच, अर्जेस्टेबल ड्राइवर सीट, एंबिएंट लाइटिंग, पैडल शिफ्टर्स, ऑडियो और मल्टीमीडिया कंट्रोल और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, तीनों रो में बैठने की जगह के साथ कप होल्डर मिलता है। इसे 600 लीटर से अधिक तक बढ़ाया जा सकता है, इसमें कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
कीमत और वेरिएंट (एक्स-शो रूम)
मारुति सुजुकी इनविक्टो Zeta+ 7-seater: 24.79 लाख रुपये
मारुति सुजुकी इनविक्टो Zeta+ 8-seater: 24.84 लाख रुपये
मारुति सुजुकी इनविक्टो Alpha+ 7-seater: 28.42 लाख रुपये
23 km से ज्यादा की माइलेज
नई Invicto में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 183bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन को ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक को मानक के रूप में पेश किया गया है। तीन ड्राइव मोड - नॉर्मल, स्पोर्ट और इको के साथ आती है और ये 9.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। दावा किया गया है कि एक लीटर में यह गाड़ी 23.24 किमी प्रति लीटर का माइलेज होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited