LIVE

लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की सबसे महंगी कार, क्या शानदार है लुक, देखें फोटोज

Maruti Suzuki Invicto MPV Launch Price on Road, Specifications, Features, Interior LIVE: Maruti Suzuki आज अपनी सबसे महंगी और बिल्कुल नई Inviccto SUV लॉन्च करने वाली है। जोरदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आने वाली नई इंविक्टो दिखने में भी काफी तगड़ी है और इसकी कीमत सबसे दिलचस्प होने वाली है। बता दें कि मारुति सुजुकी ने Toyota India के साथ साझेदारी में इस कार का निर्माण किया है जो असल में टोयोटा Innova Hycross पर आधारित है।

मारुति सुजुकी इंविक्टो
Maruti Suzuki Invicto MPV Launch Price on Road, Specifications, Features, Interior LIVE: Maruti Suzuki आज अपनी सबसे महंगी और बिल्कुल नई Inviccto SUV लॉन्च करने वाली है। जोरदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आने वाली नई इंविक्टो दिखने में भी काफी तगड़ी है और इसकी कीमत सबसे दिलचस्प होने वाली है। बता दें कि मारुति सुजुकी ने Toyota India के साथ साझेदारी में इस कार का निर्माण किया है जो असल में टोयोटा Innova Hycross पर आधारित है।
Jul 5, 2023 | 01:16 PM IST

किराए पर भी ला सकते हैं घर

इस एसयूवी को आप किराए पर भी घर ला सकते हैं जिसके लिए हर महीने 61,860 रूपये सब्सक्रिप्शन फीस देनी होगी।
Jul 5, 2023 | 01:16 PM IST

तुरंत मिल गई 6,200 बुकिंग

मारुति सुजुकी की सबसे महंगी कार लॉन्च होते ही 6,200 बुकिंग मिल गई।कंपनी को अब तक 6,200 बुकिंग Invicto के लिए मिल चुकी हैं। देंखें शानदार लुक्स
Jul 5, 2023 | 01:14 PM IST

जानें अल्फा प्लस मॉडल की कीमत

मारुति सुजुकी की सबसे महंगी कार लॉन्च कर दी गई है, सबसे पहले खबर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल पर है। New Invicto के अल्फा प्लस मॉडल की कीमत 28.42 लाख रूपये तक जाती है।
Jul 5, 2023 | 01:13 PM IST

एक्सशोरूम कीमत 24.79 लाख रुपये

मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी सबसे महंगी एसयूवी Invicto लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 24.79 लाख रुपये रखी गई है।
Jul 5, 2023 | 01:13 PM IST

नहीं देखा होगा ऐसा लुक

मारुति सुजुकी की सबसे महंगी कार की एक नजर देखने के लिए उमड़ी भीड़
Jul 5, 2023 | 01:12 PM IST

शानदार फीचर्स

मारुति सुजुकी की सबसे महंगी कार आखिरकार लॉन्च कर दी गई है।
Jul 5, 2023 | 01:11 PM IST

जबरदस्त है लुक

लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की सबसे महंगी कार, जबरदस्त है लुक
Jul 5, 2023 | 01:10 PM IST

सबसे महंगी कार लॉन्च हो गई है देखें फोटो

यह रही सबसे महंगी कार
Jul 5, 2023 | 12:54 PM IST

सेफ्टी के मामले में भी जोरदार

नई एसयूवी के साथ मारुति सुजुकी ने सामान्य तौर पर 6 एयरबैग्स के साथ कई सारे ऐसे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं जो इंविक्टो को सेफ्टी के मामने में बहुत जोरदार बनाते हैं।
Jul 5, 2023 | 12:51 PM IST

हाइब्रिड इंजन के साथ आई एसयूवी

नई इंविक्टो के साथ Hybrid इंजन दिया गया है जो कई ड्राइव मोड्स के साथ आता है। ये इंजन दमदार होने के साथ 23.34 किमी/लीटर माइलेज देता है।
Jul 5, 2023 | 12:48 PM IST

7 और 8 सीटर है नई इंविक्टो

मारुति सुजुकी ने नई इंविक्टो को 7 सीटर और 8 सीटर बैठक व्यवस्था के साथ लॉन्च किया है। इसके 7-सीटर मॉडल में बीच की कतार कैप्टन सीट्स के साथ आता है, वहीं 8 सीटर मॉडल में पीछे की दोनों कतार बेंच सीट्स के साथ आती है।
Jul 5, 2023 | 11:11 AM IST

फीचर्स के मामले में जोरदार

नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के साथ हाइटेक केबिन दिया गया है जो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है, ये एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी वाला है।
Jul 5, 2023 | 11:11 AM IST

मारुति सुजुकी की प्रीमियम एमपीवी

नई मारुति सुजुकी एमपीवी प्रीमियम कैटेगिरी में आएगी और इसकी कीमत करीब 18-20 लाख रुपये होने का अनुमान है। नई इनोवा हाइक्रॉस की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.55 लाख रुपये हो गई है जो टॉप मॉडल के लिए 29.99 लाख रुपये तक जाती है।
Jul 5, 2023 | 11:10 AM IST

शायद नहीं मिलेगा एडीएएस

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में जहां इसके साथ एडीएएस मिलने को लेकर अहम जानकारी सामने आई है, वहीं हाल में नजर आए स्पाय फोटो में नई कार का केबिन भी लॉन्च से पहले ही देखने को मिल गया है। माना जा रहा है कि एसयूवी को एडीएएस नहीं मिलेगा।
Jul 5, 2023 | 11:10 AM IST

25,000 रुपये के साथ बुकिंग जारी

मारुति सुजुकी ने 25,000 रुपये के साथ नई इंविक्टो एसयूवी की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और इसमें दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक देशभर में कंपनी की डीलरशिप या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
Jul 5, 2023 | 11:09 AM IST

आज लॉन्च हो रही है नई मारुति सुजुकी इंविक्टो

मारुति सुजुकी आज भारतीय मार्केट में अपनी सबसे महंगी इंविक्टो एसयूवी लॉन्च कर रही है जिसके बारे में तमाम जानकारी हम आप लोगों तक लाइव पहुंचा रहे हैं। ये नई कार ना सिर्फ खूबसूरत है, बल्कि दमदार इंजन के साथ भी आने वाली है जिसकी कीमत भी ज्यादा होने वाली है।