Maruti Suzuki Invicto को मिलेगी बहुत बड़ी सनरूफ, 5 जुलाई को लॉन्च होगी SUV

Maruti Suzuki 5 जुलाई को भारत में बिल्कुल नई Invicto SUV लॉन्च करने वाली है जो देश में कंपनी की सबसे महंगी कार होगी। नई इंविक्टो असल में टोयोटा की हाइक्रॉस एसयूवी पर आधारित है जो काफी दमदार है।

लॉन्च से पहले सामने आई इस फोटो में कार के साथ मिली बड़े साइज की सनरूफ का खुलासा हो गया है

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी इंविक्टो की सनरूफ
  • 5 जुलाई को भारत में होगी लॉन्च
  • जोरदार फीचर्स के साथ आएगी कार

Maruti Suzuki Invicto Sunroof: मारुति सुजुकी 5 जुलाई 2023 को भारत में अपनी सबसे महंगी एसयूवी लॉन्च करने वाली है जिसका नाम इंविक्टो है। कंपनी 25,000 रुपये टोकन राशि के साथ इस एसयूवी के लिए बुकिंग ले रही है और हाल में इंविक्टो का नया टीजर जारी किया गया है। लॉन्च से पहले सामने आई इस फोटो में कार के साथ मिली बड़े साइज की सनरूफ का खुलासा हो गया है। ये जोरदार लुक वाली दमदार एसयूवी होगी जो टोयोटा हाइक्रॉस पर आधारित है। हालांकि मारुति सुजुकी के बैनर तले लॉन्च हो रही इस कार को कई बड़े बदलावों के साथ पेश किया जाएगा।

मारुति सुजुकी की प्रीमियम एमपीवी

नई मारुति सुजुकी एमपीवी प्रीमियम कैटेगिरी में आएगी और इसकी कीमत करीब 18-20 लाख रुपये होने का अनुमान है। नई इनोवा हाइक्रॉस की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.55 लाख रुपये हो गई है जो टॉप मॉडल के लिए 29.99 लाख रुपये तक जाती है। नया वीएक्स -ओ- वेरिएंट 6 और 7-सीटर कन्फिगरेशन में आया है। वीएक्स वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के अलावा महंगे वेरिएंट में पैनोरमिक बड़े साइज की सनरूफ के साथ मूड लाइटिंग, एलईडी फॉग लैंप्स, 10-इंच इंफोटेनमेंट, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और 6 एयरबैग्स दिए गए हैं।

End of Article
अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed