Maruti Suzuki Recall: अर्टिगा से ग्रैंड विटारा तक... मारुति ने वापस बुलाईं हजारों गाड़ियां
Maruti Suzuki ने भारतीय मार्केट में 9,000 से ज्यादा कारें Recall की हैं और इस दायरे में हालिया लॉन्च नई Grand Vitara से लेकर Brezza और Ertiga के साथ XL6 भी शामिल हैं. कंपनी मरम्मत का काम मुफ्त में किया जाएगा.
कुल 9,125 गाड़ियों को वापस बुलाया गया है जिनका उत्पादन 2 नवंबर से 28 नवंबर के बीच हुआ है.
मुख्य बातें
- मारुति ने वापस बुलाईं हजारों कारें
- 2 नवंबर से 28 नवंबर के बीच बनीं
- अर्टिगा से ग्रैंड विटरा तक प्रभावित
Maruti Suzuki Recall: मारुति सुजुकी को बिल्कुल नई ग्रैंड विटारा लॉन्च किए अभी कुछ ही समय हुआ है और अब कंपनी ने इस प्रीमियम एसयूवी समेत कई अन्य वाहनों के लिए रिकॉल जारी कर दिया है. मारुति ने 9,000 से ज्यादा वाहन वापस बुलाए हैं जिनमें ग्रैंड विटारा भी शामिल है और ये जानकारी कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग में सामने आई है. स्वैच्छिक रूप से किए गए इस रिकॉल में संभवतः अगली सीट्स के सीटबेल्ट में कंधों की हाइट की जांच होगी. अपने बयान में कंपनी ने बताया कि कुल 9,125 गाड़ियों को वापस बुलाया गया है जिनका उत्पादन 2 नवंबर से 28 नवंबर के बीच हुआ है.
और कौन सी कारें हुईं रिकॉल?
मारुति सुजुकी द्वारा जारी इस रिकॉल के अंतर्गत नई ग्रैंड विटारा समेत कई अन्य गाड़ियां भी शामिल हैं जिनमें सिआज, ब्रेजा, अर्टिगा और एक्सएल6 शामिल हैं. मारुति के अलावा टोयोटा ने भी अपनी कई गाड़ियों को वापस बुलाया है क्योंकि इन दोनों कंपनियों की साझेदारी है और कई वाहनों का उत्पादन दोनों मिलकर करती हैं, साथ ही दोनों कंपनियों की कारें अलग-अलग ब्रांड से बेची जा रही हैं. टोयोटा ने अर्बन क्रूजर हाइराइडर की करीब 1,000 यूनिट रिकॉल की हैं.
मुफ्त में दूर की जाएगी दिक्कत
कंपनी का कहना है कि कारों में आई इस संभावित खराबी की जांच और मरम्मत का काम मुफ्त में किया जाने वाला है. कंपनी ने अपने बयान में बताया है कि अगली सीट्स के सीट बेल्ट की शोल्डर हाइट अडजस्टर असेंबली में दिक्कत हो सकती है जो काफी रेयर है. ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने स्वतः ही इन कारों को वापस बुलाया और इन्हें फ्री में ठीक कराया जाएगा. सभी प्रभावित वाहन मालिकों से कंपनी की अधिकृत डीलरशिप तत्काल प्रभाव से संपर्क करने में जुट गई हैं.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited