Maruti Jimny और Fronx इस समय होंगी लॉन्च, मिल रही छप्पर फाड़ बुकिंग्स

Maruti Suzuki ने Auto Expo 2023 में New Jimny और Fronx SUVs शोकेस की हैं और इसी समय इन दोनों की बुकिंग्स भी शुरू कर दी गई थी. अब ये जानकारी सामने आई है कि दोनों एसयूवी को जल्द लॉन्च किया जाएगा.

इन दोनों गाड़ियों के लॉन्च को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है.

मुख्य बातें
  • जल्द लॉन्च होगी जिम्नी और फ्रॉन्क्स
  • लॉन्च से पहले ही हिट हुईं दोनों कारें
  • मारुति को मिल रही छप्पर फाड़ बुकिंग

Maruti Suzuki Jimny And Fronx Launch Details: मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में नई जिम्नी 5-डोर और फ्रॉन्क्स एसयूवी शोकेस की हैं जिसके तुरंत बाद इनकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. अब इन दोनों गाड़ियों के लॉन्च को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है. कंपनी जहां अप्रैल 2023 के दूसरे हफ्ते में बलेनो आधारित नई फ्रॉन्क्स एसयूवी को लॉन्च करेगी, वहीं जिम्नी नाम से वापस आई जिप्सी का लॉन्च इसके कुछ समय बाद किया जाने वाला है. बता दें कि लॉन्च से पहले ही ये दोनों गाड़ियां मार्केट में हिट हो गई हैं और अब तक जिम्नी को 23,500 और फ्रॉन्क्स को 15,500 बुकिंग्स मिल चुकी हैं.

संबंधित खबरें

कितनी है दोनों की अनुमानित कीमत

संबंधित खबरें

मारुति सुजुकी ने 12 जनवरी 2023 को इन दोनों धाकड़ एसयूवी की बुकिंग शुरू की थी. इनमें से फ्रॉन्क्स की कीमत 7 लाख रुपये से 11 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान है, वहीं जिम्नी की बात करें तो इसकी एक्सशोरूम कीमत 9-13 लाख रुपये के बीच होने वाली है. ऑटो एक्सपो में कंपनी ने ये जानकारी साझा कर दी थी कि नई फ्रॉन्क्स को 5 वेरिएंट्स - सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जेटा और अल्फा में पेश किया जाएगा. इसके बाद जिम्नी सिर्फ दो वेरिएंट - जेटा और अल्फा में लॉन्च होगी.

संबंधित खबरें
End Of Feed