डेढ़ लाख रुपये देकर घर ला सकते हैं नई Maruti Suzuki Jimny, इतनी बनेगी मंथली EMI
Maruti Suzuki की नई Jimny SUV को ग्राहका 1.5 लाख रुपये डाउनपेमेंट देकर भी घर ला सकते हैं। इस खबर में हम आपको इस कार का पूरा EMI केल्कुलेशन बता रहे हैं ताकि फाइनेंस का मामला साफ हो सके।
हम आपको उदाहरण के लिए नई मारुति सुजुकी जिम्नी के बेस वेरिएंट का ईएमआई केल्कुलेशन बता रहे हैं।
- 1.50 लाख रुपये में खरीदें जिम्नी
- कितनी बनेगी हर महीने की EMI
- यहां जानें इसका पूरा गुणा-भाग
All New Jimny EMI Calculation: मारुति ने नई जिम्नी ऑफरोड एसयूवी लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.74 लाख रुपये रखी गई है। नई कार के टॉप मॉडल की कीमत 15.05 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 से ही जिम्नी के लिए बुकिंग शुरू कर दी थी और अब तक नई जिम्नी के लिए 30 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मारुति सुजुकी ने हासिल कर ली हैं। जानकारी के अनुसार जून के मध्य से जिम्नी की डिलीवरी ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगी। यहां हम आपको बता रहे हैं 1.5 लाख डाउन पेमेंट देकर एसयूवी को कितनी ईएमआई पर घर ला सकते हैं।
1.5़ लाख में कैसे घर लाएं जिम्नी
यहां हम आपको उदाहरण के लिए नई मारुति सुजुकी जिम्नी के बेस वेरिएंट का ईएमआई केल्कुलेशन बता रहे हैं। नई कार के लिए आपको 1.5 लाख रुपये डाउन पेमेंट के लिए देने होंगे जो कुल कीमत का लगभग 10 फीसदी है। आपको 5 साल के लिए कार लोन लेना होगा जो ग्राहकों को औसत 10 प्रतिशत इंट्रस्ट रेट पर मिल जाता है। जेटा एमटी वेरिएंट को अगर आप इसी डाउन पेमेंट के साथ फाइनेंस कराते हैं तो हर महीने नई जिम्नी की ईएमआई 28,126 रुपये बनेगी।
यहीं से विदेशों में होगी निर्यात
भारत पहला मार्केट है जहां मारुति सुजुकी ने जिम्नी के 5-डोर वेरिएंट को लॉन्च किया है। इसका उत्पादन गुरुग्राम प्लांट में किया जा रहा है और विदेशों में इस वेरिएंट को भारत से ही निर्यात किया जाएगा। मारुति सुजुकी जिम्नी जेटा और अल्फा वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है जिसे आगे 6 ट्रिम्स में बांटा गया है। ऑफरोडिंग के लिए नई जिम्नी बहुत जोरदार विकल्प है जिसके साथ सुजुकी का ऑलग्रिप प्रो 4डब्ल्यूडी सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा 2डब्ल्यूडी सिस्टम भी एसयूवी के साथ मुहैया कराया गया है।
कितना माइलेज देती है जिम्नी
मारुति सुजुकी जिम्नी के साथ 1.5-लीटर चार-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105 एचपी ताकत और 134 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है। मारुति का दावा है कि मैनुअल वेरिएंट में जिम्नी का माइलेज 16.94 किमी/लीटर है, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट 16.39 किमी/लीटर माइलेज देता है। भारत में इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से शुरू हो चुका है।
जोरदार फीचर्स से लैस एसयूवी
मारुति सुजुकी जिम्नी के साथ खूब सारे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप्स, 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रोप्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री एंड गो, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे कई अन्य फीचर्स शामिल हैं। सेफ्टी पर नजर डालें तो सामान्य रूप से 6 एयरबैग्स, ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट एसयूवी को मिले हैं। कंपनी ने जिम्नी को 7 रंगों में पेश किया है जिनमें से दो डुअल-टोन हैं। बता दें कि 5 दरवाजों वाली जिम्नी अब भी 4-सीटर ही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited