लॉन्च से पहले ही हिट हुई नई Maruti Suzuki Jimny SUV, मिल रही ताबड़तोड़ बुकिंग

Maruti Suzuki ने Auto Expo 2023 में नई Jimny ऑफ-रोड एसयूवी से पर्दा हटाया है और इसी के साथ शानदार जिप्सी की भारत में वापसी हुई है. कंपनी ने जानकारी दी है कि जिम्नी के लिए अब तक 15,000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं.

पन जि्न के लिए 15,000 ि ि का िय है.

मुख्य बातें
  • मारुति जिम्नी को 15,000 मिली बुकिंग
  • ग्राहकों के बीच आते ही हिट हुई जिम्नी
  • ऑटो एक्सपो 2023 में हटाया गया पर्दा

Maruti Suzuki Jimny Bookings: मारुति सुजुकी ने हाल में बिल्कुल नई जिम्नी एसयूवी पेश की है जिसे ग्राहकों की जोरदार डिमांड मिलना शुरू हो गई है. ऑटो एक्सपो 2023 में इस ऑफ-रोडर का डेब्यू होते ही कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी और अब कंपनी ने नई जिम्नी के लिए 15,000 बुकिंग मिलने का ऐलान कर दिया है. मारुति सुजुकी ने 11,000 रुपये टोकन के साथ इस कार की बुकिंग शुरू की थी जिसे अब बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया है. नैक्सा के बैनर तले लॉन्च होने वाली इस ऑफ-रोड एसयूवी को शानदार लुक और स्टाइल दिया गया है. इसका मुकाबला मार्केट की धाकड़ खिलाड़ी महिंद्रा थार से होने वाला है.

संबंधित खबरें

विदेशो के लिए भारत में प्रोडक्शन

संबंधित खबरें

मारुति सुजुकी की नई जिम्नी 5-डोर से इतर विदेशों में बिकने वाली जिम्नी को 3 दरवाजे दिए गए हैं और इसका उत्पादन भी भारत में ही किया जा रहा है. गौरतलब है कि देश में ग्राहकों को बड़े साइज की और एसयूवी लुक वाली कारों खूब पसंद आती हैं, ऐसे में कंपनी ने इसे लोगों की पसंद के हिसाब से तैयार किया है. 3-डोर मॉडल के मुकाबले भारत के मार्केट में आ रही जिम्नी साइज में बड़ी है और इसके केबिन में खूब सारी जगह बढ़े हुए व्हीलबेस के चलते मिलने वाली है.

संबंधित खबरें
End Of Feed