अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली है नई Maruti Suzuki Jimny, डाउन पेमेंट कर लें जमा

Maruti Suzuki अलगे हफ्ते यानी मई के अंत या जून की शुरुआत में नई Jimny Off-Roader लॉन्च करने वाली है। Auto Expo 2023 में कंपनी ने Jimny 5-Door की बुकिंग शुरू की थी जिसे अब तक 30,000 ग्राहकों ने बुक किया है।

Maruti Suzuki Jimny 5 Door Launch Timeline

कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में इस कार की बुकिंग शुरू कर थी और अब तक 30,000 से ज्यादा ग्राहक इसके बुक कर चुके हैं।

मुख्य बातें
  • जिम्नी ऑफरोडर लॉन्च को तैयार
  • अगले हफ्ते भारत आ रही एसयूवी
  • 30,000 ग्राहकों ने बुक कराई कार

New Jimny 5-Door Launch Timeline: मारुति सुजुकी भारतीय मार्केट में 5-डोर जिम्नी ऑफरोडर लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है, इस कार को अगले हफ्ते लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में इस कार की बुकिंग शुरू कर थी और अब तक 30,000 से ज्यादा ग्राहक इसके बुक कर चुके हैं। नैक्सा के बैनर तले लॉन्च होने वाली इस ऑफ-रोड एसयूवी को शानदार लुक और स्टाइल दिया गया है। इसका मुकाबला मार्केट की धाकड़ खिलाड़ी महिंद्रा थार से होने वाला है। इसके अलावा एसयूवी सेगमेंट की अन्य कई कारों से भी ये भिड़ने वाली है।

विदेशो के लिए भारत में प्रोडक्शन

मारुति सुजुकी की नई जिम्नी 5-डोर से इतर विदेशों में बिकने वाली जिम्नी को 3 दरवाजे दिए गए हैं और इसका उत्पादन भी भारत में ही किया जा रहा है। गौरतलब है कि देश में ग्राहकों को बड़े साइज की और एसयूवी लुक वाली कारों खूब पसंद आती हैं, ऐसे में कंपनी ने इसे लोगों की पसंद के हिसाब से तैयार किया है। 3-डोर मॉडल के मुकाबले भारत के मार्केट में आ रही जिम्नी साइज में बड़ी है और इसके केबिन में खूब सारी जगह बढ़े हुए व्हीलबेस के चलते मिलने वाली है।

इंजन और व्हीलबेस दोनों में धांसू

नई जिम्नी के 5-डोर वेरिएंट के साथ 3-डोर के मुकाबले लंबा व्हीलबेस मिलने वाला है। अलग से मिले दो दरवाजों से दूसरी कतार मिलने के अलावा केबिन का बूटस्पेस भी बेहतर होने वाला है। नई जिम्नी के साथ 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 103 बीएचपी ताकत बनाता है, ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से लैस होगा। कंपनी इस मॉडल के साथ सुजुकी का ऑलग्रिप प्रो 4WD सिस्टम देने वाली है जो मैनुअल ट्रांसफर और लो रेंज गियरबॉक्स के साथ आता है।

लगभग समान दिखते हैं दोनों मॉडल

मारुति सुजुकी ने एक्सपोर्ट होने वाली है और भारतीय मार्केट के लिए पेश की गई नई जिम्नी को दिखने में लगभग एक जैसा बनाया है। इसका प्रोफाइल बॉक्सी यानी किसी डिब्बे की तरह है। इसके अगले हिस्से में गोल हेडलैंप्स दिए गए हैं और अगले हिस्से में लगी ग्रिल से लेकर बड़े साइज के फैंडर्स इसे दिखने में और भी तगड़ा बनाते हैं। देश में जिप्सी की एक समय जोरदार मांग थी और इंडियन आर्मी में भी इसे इस्तेमाल किया जाता था। अब कंपनी ने इस एसयूवी को नए अवतार में वापस पेश किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited