Maruti Suzuki Jimny की भारत में धमाकेदार एंट्री, आ गया है SUV बदलने का समय
Maruti Suzuki ने 12.74 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर नई Jimny SUV लॉन्च कर दी है। ऑफरोडिंग के लिए ये गाड़ी तैयार की गई है जिसे मारुति ने लाइफस्टाइल एसयूवी नाम दिया है। जानें टॉप मॉडल की कीमत।

नई जिम्नी के टॉप मॉडल की कीमत 15.05 लाख रुपये तक जाती है।
- मारुति सुजुकी जिम्नी भारत में लॉन्च
- 12.74 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत
- जोरदार फीचर्स से लैस है नई जिम्नी
Maruti Suzuki Jimny Launched In India: मारुति सुजुकी ने भारत में नई जिम्नी एसयूवी लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.74 लाख रुपये रखी गई है। नई जिम्नी के टॉप मॉडल की कीमत 15.05 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 से ही जिम्नी के लिए बुकिंग शुरू कर दी थी और अब तक नई जिम्नी के लिए 30 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मारुति सुजुकी ने हासिल कर ली हैं। जानकारी के अनुसार जून के मध्य से जिम्नी की डिलीवरी ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें : Mahindra 5 दरवाजों वाली Thar को देगी इलेक्ट्रिक सनरूफ, बटन दबाते ही खुल जाएगा कांच
यहीं से विदेशों में होगी निर्यात
भारत पहला मार्केट है जहां मारुति सुजुकी ने जिम्नी के 5-डोर वेरिएंट को लॉन्च किया है। इसका उत्पादन गुरुग्राम प्लांट में किया जा रहा है और विदेशों में इस वेरिएंट को भारत से ही निर्यात किया जाएगा। मारुति सुजुकी जिम्नी जेटा और अल्फा वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है जिसे आगे 6 ट्रिम्स में बांटा गया है। ऑफरोडिंग के लिए नई जिम्नी बहुत जोरदार विकल्प है जिसके साथ सुजुकी का ऑलग्रिप प्रो 4डब्ल्यूडी सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा 2डब्ल्यूडी सिस्टम भी एसयूवी के साथ मुहैया कराया गया है।
कितना माइलेज देती है जिम्नी
मारुति सुजुकी जिम्नी के साथ 1.5-लीटर चार-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105 एचपी ताकत और 134 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है। मारुति का दावा है कि मैनुअल वेरिएंट में जिम्नी का माइलेज 16.94 किमी/लीटर है, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट 16.39 किमी/लीटर माइलेज देता है। भारत में इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से शुरू हो चुका है।
जोरदार फीचर्स से लैस एसयूवी
मारुति सुजुकी जिम्नी के साथ खूब सारे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप्स, 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रोप्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री एंड गो, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे कई अन्य फीचर्स शामिल हैं। सेफ्टी पर नजर डालें तो सामान्य रूप से 6 एयरबैग्स, ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट एसयूवी को मिले हैं। कंपनी ने जिम्नी को 7 रंगों में पेश किया है जिनमें से दो डुअल-टोन हैं। बता दें कि 5 दरवाजों वाली जिम्नी अब भी 4-सीटर ही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

HPCL Times Drive Auto Summit And Awards: 25 मार्च को इनोवेशन-ग्रीन मोबिलिटी और एक्सीलेंस का संगम, जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव

अप्रैल से महंगी हो जाएंगी इन कंपनियों की कारें, कहीं आपकी फेवरेट लिस्ट में तो नहीं

HPCL Times Drive Auto Summit And Awards: 25 मार्च को होगा खास कार्यक्रम, चेक करें इवेंट का शेड्यूल

डेब्यू से पहले नजर आई नई रेनॉ ट्राइबर, इसमें मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

महंगी होने वाली हैं BMW की कार, 1 अप्रैल से इतनी बढ़ जाएगी कीमत, कंपनी ने की घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited