होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Maruti Suzuki Jimny की भारत में धमाकेदार एंट्री, आ गया है SUV बदलने का समय

Maruti Suzuki ने 12.74 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर नई Jimny SUV लॉन्च कर दी है। ऑफरोडिंग के लिए ये गाड़ी तैयार की गई है जिसे मारुति ने लाइफस्टाइल एसयूवी नाम दिया है। जानें टॉप मॉडल की कीमत।

Maruti Suzuki JimnyMaruti Suzuki JimnyMaruti Suzuki Jimny

नई जिम्नी के टॉप मॉडल की कीमत 15.05 लाख रुपये तक जाती है

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी जिम्नी भारत में लॉन्च
  • 12.74 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत
  • जोरदार फीचर्स से लैस है नई जिम्नी

Maruti Suzuki Jimny Launched In India: मारुति सुजुकी ने भारत में नई जिम्नी एसयूवी लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.74 लाख रुपये रखी गई है। नई जिम्नी के टॉप मॉडल की कीमत 15.05 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 से ही जिम्नी के लिए बुकिंग शुरू कर दी थी और अब तक नई जिम्नी के लिए 30 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मारुति सुजुकी ने हासिल कर ली हैं। जानकारी के अनुसार जून के मध्य से जिम्नी की डिलीवरी ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें : Mahindra 5 दरवाजों वाली Thar को देगी इलेक्ट्रिक सनरूफ, बटन दबाते ही खुल जाएगा कांच

यहीं से विदेशों में होगी निर्यात

End Of Feed