2023 Maruti Ignis को मिले प्रीमियम कार वाले फीचर्स, कीमत अब भी बस इतनी

Maruti Suzuki ने भारत में 2023 Ignis लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.82 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी ने नई इग्निस के सभी वेरिएंट्स में अब नए सेफ्टी फीचर्स दिए हैं और कीमत भी बढ़ा दी है.

ंप नई ्नि सभी वेरिंट् मे कई फ्टी चर दि हैं.

मुख्य बातें
  • 2023 मारुति सुजुकी इग्निस लॉन्च
  • 5.82 लाख रुपये शुरुआती कीमत
  • नए सेफ्टी फीचर्स के साथ आई

Maruti Suzuki 2023 Ignis: मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कारों में एक इग्निस का 2023 मॉडल कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है, इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.82 लाख रुपये रखी गई है. देश के ग्राहकों को बीच खासी पसंद की जाने वाली ये एसयूवी नुमा हैचबैक अब बीएस6 ईंधन नियमों के दूसरे चरण यानी आरडीई के अनुकूल हो गई है. इसके अलावा कंपनी ने नई इग्निस के सभी वेरिएंट्स में अलग से कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं.

संबंधित खबरें

कितनी बढ़ी नई कार की कीमत

संबंधित खबरें

नए ईंधन नियमों के हिसाब से बदलाव और अलग से सेफ्टी फीचर्स देनने के बदले में मारुति सुजुकी ने इस किफायती कार की कीमत में भी इजाफा किया है. अब नई इग्निस 27,000 रुपये तक महंगी हो गई है. 5.82 लाख रुपये से शुरू होने वाली नई इग्निस की कीमत टॉप मॉडल अल्फा एएमटी डुअल-टोन वेरिएंट के लिए 8.01 लाख रुपये तक जाती है.

संबंधित खबरें
End Of Feed