मारुति सुजुकी की सबसे महंगी इंविक्टो एमपीवी लॉन्च, जोरदार फीचर्स और धांसू माइलेज

Maruti Suzuki ने भारत में नई Invicto MPV लॉन्च की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 24.79 लाख रुपये है। ये नई कार दिखने में जितनी खूबसूरत है, फीचर्स और माइलेज में भी उतनी ही जोरदार है।

ये एमपीवी टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस है जिसे मारुति सुजुकी ने अपने बैज के साथ मार्केट में पेश किया है

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी ने लॉन्च की इंविक्टो
  • भारत में कंपनी की सबसे महंगी कार
  • जोरदार फीचर्स और शानदार लुक

Maruti Suzuki Invicto: मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी सबसे महंगी इंविक्टो एमपीवी लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 24.79 लाख रुपये रखी गई है। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 28.42 लाख रुपये तक जाती है और फिलहाल ये कीमत इंट्रोडक्टरी है। असल में ये एमपीवी टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस है जिसे मारुति सुजुकी ने अपने बैज के साथ मार्केट में पेश किया है। जहां मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता है और अपनी छोटी और हैचबैक कारों के लिए मशहूर है, वहीं प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में एंट्री के साथ कंपनी की उम्मीद काफी अच्छे प्रदर्शन की है।

एसयूवी कर रहीं जोरदार प्रदर्शन

मारुति सुजुकी देश के एसयूवी सेगमेंट में जोरदार प्रदर्शन कर रही है जिसमें ग्रैंड विटारा, जिम्नी और फ्रॉन्क्स शामिल हैं। बता दें कि प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी इंविक्टो का मुकाबला इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाइक्रॉस से होने वाला है जिनका मार्केट में दबदबा है। यहां और भी कई गाड़ियां पहले से इस मुकाबले में मौजूद हैं, लेकिन सालों से टोयोटा इनोवा के सामने कोई नहीं टिक पाया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मारुति सुजुकी इंविक्टो इस सेगमेंट में बड़़े प्राइस टैग के साथ कैसा प्रदर्शन करती है।

End Of Feed