32 KM से भी ज्यादा माइलेज वाली Maruti Suzuki Dzire लॉन्च, कीमत बस इतनी

Maruti Suzuki ने भारत में नई Dzire Tour S लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.51 लाख रुपये है. ये कार पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में पेश की गई है जिसमें इसके CNG वेरिएंट का दाम 7.36 लाख है.

डिजायर टूर एस के पेट्रोल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 6.51 लाख रुपये रखी है.

मुख्य बातें
  • नई मारुति सुजुकी डिजायर टूर एस
  • 6.51 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
  • 32 किमी से ज्यादा माइलेज देती है

Maruti Suzuki Dzire Tour S: मारुति सुजुकी ने नई डिजायर टूर एस भारत में लॉन्च कर दी है जो नई डिजायर फेसलिफ्ट पर आधारित है. कंपनी ने नई कार को दो इंजन विकल्पों में पेश किया है जिनमें पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन शामिल हैं. कंपनी ने जहां डिजायर टूर एस के पेट्रोल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 6.51 लाख रुपये रखी है, वहीं कार का सीएनजी वेरिएंट 7.36 लाख रुपये में बेचा जाने वाला है. मारुति सुजुकी ने नई डिजायर टूर एस को कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ देश में खासतौर पर फ्लीट ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है.

संबंधित खबरें

डिजायर से कितनी अलग है टूर एस

संबंधित खबरें

नया टूर एस वेरिएंट भारत में बिक रही मौजूदा डिजायर पर आधारित है जिसके साथ बदली हुई अगली ग्रिल और एलईडी टेललैंप्स मिले हैं. यहां टूर एस बैजिंग भी इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाती है और कंपनी ने तीन रंगों - आर्कटिक व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और सिल्की सिल्वर में नई कार पेश की है. केबिन की बात करें तो अब टिल्ट अडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, मैनुअल एयर कंडिशनिंग के साथ पोलेन फिल्टर, फ्रंट एक्सेसरी सॉकेट, आइसोफिक्स रियर एंकर्स और स्पीड सेंसिटिव डोर लॉकिंग कार के साथ मिले हैं.

संबंधित खबरें
End Of Feed