मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती 7-सीटर कार हुई लॉन्च, हैचबैक से भी कम है कीमत

Maruti Suzuki ने भारत में नई Eeco MPV लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.10 लाख रुपये है. ये देश की सबसे किफायती 7-सीटर कार है और नए मॉडल का माइलेज भी 30 फीसदी तक बढ़ गया है.

नई ईको का पेट्रोल वर्जन पहले से 25 फीसदी ज्यादा यानी 20.20 किमी/लीटर माइलेज देता है

मुख्य बातें
  • नई मारुति सुजुकी ईको लॉन्च
  • 5.10 लाख रुपये शुरुआती दाम
  • भारत की सबसे सस्ती 7-सीटर

New Maruti Suzuki Eeco: बिक्री के मामले में भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी ने नई ईको वैन लॉन्च कर दी है जिसे 13 वेरिएंट्स में पेश किया गया है. ये कार 7-सीटर, 7-सीटर, कार्गो और टूर के अलावा एंबुलेंस वर्जन में उपलब्ध कराई गई है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.10 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 8.13 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी का दावा है कि नई ईको का पेट्रोल वर्जन पहले से 25 फीसदी ज्यादा यानी 20.20 किमी/लीटर माइलेज देता है, वहीं एस-सीएनजी करीब 30 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देता है जो 27.05 किमी/किग्रा तक पहुंच गया है.

संबंधित खबरें

कितना दमदार है इसका इंजन

संबंधित खबरें

मारुति सुजुकी की नई ईको के साथ 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल-जेट, डुअल वीवीटी इंजन दिया गया है जो पहले से 10 प्रतिशत ज्यादा दमदार है. ये इंजन 80.76 पीएस ताकत और 104.4 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. फीचर्स नजर डालें तो ड्राइवर फोकस्ड कंट्रोल्स, रिक्लाइनिंग सीट्स, केबिन एयर फिल्टर, डोम लैंप के साथ नया बैटरी सेवर फंक्शन नई ईको को मिले हैं. सेफ्टी के लिए 11 फीचर्स मिले हैं जिनमें इंजन इंमोबिलाइजर, इलुमिनेटेड हैजार्ड स्विच, डुअल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, स्लाइडिंग डोर्स और विंडोस के लिए चाइल्ड लॉक के अलावा रिवर्स पार्किंग सेंसर्स शामिल हैं.

संबंधित खबरें
End Of Feed