2024 Maruti Suzuki Swift भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 6.5 लाख रुपये
2024 Maruti Suzuki Swift Launched: मारुति सुजुकी ने ज्यादा माइलेज और ज्यादा सेफ्टी फीचर्स वाली नई जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.5 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 9.65 लाख रुपये तक जाती है।
टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 9.65 लाख रुपये तक जाती है।
- नई जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट हुई लॉन्च
- 6.5 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत
- ज्यादा माइलेज और ज्यादा सेफ्टी वाली कार
2024 Maruti Suzuki Swift Launched: मारुति सुजुकी स्विफ्ट ऐसी कार है जिसे लंबे समय से भारत में खूब पसंद किया जा रहा है। अब कंपनी ने इसकी नई जनरेशन लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.5 लाख रुपये है। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 9.65 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने पिछले मॉडल के मुकाबले नई पीढ़ी की स्विफ्ट को बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया है जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर के अलावा नई तकनीक और आधुनिक इंजन शामिल है। 2024 स्विफ्ट को 5 वेरिएंट्स - एलएक्सआई, वीएक्सआई, वीएक्सआई ओ, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में लॉन्च किया गया है।
फुल पैसा वसूल फीचर्स से लोडेड
नई जनरेशन स्विफ्ट के साथ नया 9-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा नई डिजाइन के एसी पैनल्स और सेंटर कंसोल, नई केबिन थीम, आर्कमीज साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पूरी तरह नया डैशबोर्ड और कई सारे हाइटेक फीचर्स नई जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट के साथ दिए हैं।
ये भी पढ़ें : Hyundai Exter पर पहली बार मिला डिस्काउंट, फुल पैसा वसूल है ये कॉम्पैक्ट SUV
धाकड़ माइलेज देता है नया इंजन
बिल्कुल नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट के साथ नया 1.2-लीटर जेड-सीरीज तीन-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है और 80 बीएचपी के साथ 112 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी का दावा है कि मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ये इंजन 25.75 किमी/लीटर माइलेज देता है, वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में इसका माइलेज 24.80 किमी/लीटर है।
सेफ्टी के मामले में भी जोरदार
अब तक मारुति सुजुकी स्विफ्ट की सेफ्टी रेटिंग काफी निराशाजनक रही है, लेकिन चौथी जनरेशन हैचबैक को कंपनी ने बहुत सुरक्षित बनाया है। इसके सभी वेरिएंट्स को 6 एयरबैग्स मिले हैं, वहीं 3 पॉइंट सीटबेल्ट भी सभी सीट्स के लिए दिए गए हैं। बता दें कि कंपनी ने नई जनरेशन स्विफ्ट को तैयार करने में करीब 1,450 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
KTM ने शुरू की दो नई बाइक्स की बुकिंग, जानें कितनी खास हैं Adventure S और Enduro R
TVS Ronin 2025 जनवरी में होगी लॉन्च, यहां जानें इसके खास फीचर्स
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी
5 डुअल टोन और 6 मोनोटोन रंगों में आएगी नई e Vitara, पहली Maruti Electric SUV
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited