मारुती लेकर आई ब्रेजा का ‘अर्बानो’ एडिशन, जान लीजिये कीमत और खास फीचर्स
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी की कारों को देश में काफी पसंद किया जाता है और ब्रेजा इन्हीं कारों में से एक है। अब हाल ही में मारुती सुजुकी ने ब्रेजा का नया अर्बानो एडिशन लॉन्च किया है। यह कार का स्पेशल एडिशन होगा जिसकी कीमत 8.49 लाख रुपये है। आइये जानते हैं कि ब्रेजा अर्बानो एडिशन में क्या कुछ खास देखने को मिलता है?
मारुती लेकर आई ब्रेजा का ‘अर्बानो’ एडिशन, जान लीजिये कीमत और खास फीचर्स
Maruti Suzuki Brezza Urbano Edition: मारुती सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। कंपनी की कई हैचबैक और SUV कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है और ब्रेजा भी ऐसी ही एक कार है। मारुती सुजुकी ब्रेजा एक कॉम्पैक्ट-SUV कार है और हाल ही में कंपनी ने इस कार का नया अर्बानो एडिशन लॉन्च किया है। ब्रेजा का यह स्पेशल एडिशन एंट्री लेवल वेरिएंट्स, Lxi और Vxi, में ही ऑफर किया जायेगा और इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये रखी गई है। आइये जानते हैं कि मारुती सुजुकी ब्रेजा के अर्बानो एडिशन में आपको क्या खास और अलग ऑफर किया जा रहा है।
एक्सेसरीज पर डिस्काउंट
मारुती सुजुकी ब्रेजा का अर्बानो एडिशन कई स्पेशल एक्सेसरीज के साथ आता है और कार खरीदने पर आपको इन एक्सेसरीज पर डिस्काउंट भी मिलता है। ब्रेजा के इस स्पेशल एडिशन के लिए रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्पीकर, फॉग लैंप, स्किड प्लेट जैसी एक्सेसरीज को ज्यादा किफायती बनाया गया है। ब्रेजा का अर्बानो एडिशन खरीदने पर आप एक्सेसरीज पर 27,000 रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत आ रही है वॉल्वो की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार, एक चार्ज में 400km करेगी पार
स्पेशल एडिशन में क्या है खास?
स्टाइलिंग एक्सेसरीज को ऐड करके आप कार के बेस वेरिएंट को ज्यादा प्रीमियम लुक प्रदान कर सकते हैं। इसके साथ ही इन एक्सेसरीज के लग जाने से कार को बहुत ही ज्यादा रफ-टफ लुक भी मिलता है। इसके अलावा कार के डैशबोर्ड में कुछ छोटे मोटे बदलाव किये गये हैं जिससे कार का इंटीरियर पहले से ज्यादा प्रीमियम लगता है। मारुती सुजुकी ब्रेजा में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 103PS की ताकत और 137nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी
5 डुअल टोन और 6 मोनोटोन रंगों में आएगी नई e Vitara, पहली Maruti Electric SUV
Maruti Suzuki Swift की बिक्री में लगातार आ रही गिरावट, ग्राहकों की दिलचस्पी बदली
शानदार लुक के साथ भारत में लॉन्च हुई 2025 Toyota Camry, जानें कितनी हाइटेक है कार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited