Maruti Suzuki Celerio का Limited Edition हुआ लॉन्च, 5 लाख से कम में मिलेगा ये सब
Maruti Suzuki Celerio Limited Edition: मारुति सुजुकी ने सेलेरियो किफायती हैचबैक के स्पेशल एडिशन में 11,000 रुपये की एक्सेसरीज दी हैं जिसके बाद इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये हो गई है। इस कीमत के साथ भी भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी सेलेरियो बहुत जोरदार विकल्प है।
Celerio Limited Edition की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये हो गई है।
मुख्य बातें
- सेलेरियो का लिमिटेड एडिशन लॉन्च
- 4.99 लाख रुपये शुरुआती कीमत
- सभी वेरिएंट्स में मिलेगा बॉडी किट
Maruti Suzuki Celerio Limited Edition: मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी सबसे सस्ती कारों में एक सेलेरियो का लिमिटेड एडिशन वर्जन भेजा है। कंपनी ने इस किफायती हैचबैक के स्पेशल एडिशन में 11,000 रुपये की एक्सेसरीज दी हैं जिसके बाद इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये हो गई है। इस कीमत के साथ भी भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी सेलेरियो बहुत जोरदार विकल्प है। माइक्रो फैमिली के साथ फ्लीट मार्केट में भी इस कार को खूब पसंद किया जाता है।
कितना स्पेशल है एडिशन
मारुति सुजुकी ने सेलेरियो लिमिटेड एडिशन के साथ एक्सटीरियर बॉडी किट दिया है जिसके अंतर्गत क्रोम फिनिश वाली साइड मोल्डिंग, रूफ स्पॉइलर, दो रंगों वाला डोर सिल गार्ड और कस्टम थीम के फ्लोर मैट आते हैं। कंपनी ने सेलेरियो के सभी वेरिएंट्स को ये नया बॉडी किट दिया है जिससे ग्राहकों को अपनी पसंद के हिसाब से एक्सेसरी किट चुनने का मौका मिलेगा। कुल मिलाकर बेस वेरिएंट से ही आप लिमिटेड एडिशन चुन सकते हैं।
कोई तकनीकी बदलाव नहीं
मारुति सुजुकी ने सेलेरियो लिमिटेड एडिशन में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है। इस पैसा वसूल हैचबैक के साथ कंपनी ने 1.0-लीटर का तीन सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है। इसके साथ सामान्य तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, वहीं एएमटी गियरबॉक्स विकल्प में मिलेगा। बता दें कि फ्लीट मार्केट में मारुति सुजुकी सेलेरियो की डिमांड ज्यादा इसीलिए है, क्योंकि कंपनी इसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट देती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited