होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

32.73 Km/Kg माइलेज वाली नई Maruti S-Presso CNG लॉन्च, कीमत जान पहुंच जाएंगे शोरूम

Maruti Suzuki India ने सस्ती SUV नुमा हैचबैक S-Presso का CNG वेरिएंट लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.90 लाख रुपये है. इस कार को एक किग्रा CNG में 32.73 किमी तक चलाया जा सकता है.

Maruti Suzuki S-Presso CNG LaunchedMaruti Suzuki S-Presso CNG LaunchedMaruti Suzuki S-Presso CNG Launched

इस कार को मिलाकर मारुति सुजुकी इंडिया अब पूरे 10 फैक्ट्री-फिटेड CNG मॉडल्स मार्केट में बेच रही है

मुख्य बातें
  • मारुतिसुजुकीएस-प्रेसो CNG लॉन्च
  • शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.90 लाख
  • 1 किग्रा CNG मेंचलेगी 32.73 किमी

Maruti Suzuki S-Presso CNG: मारुति सुजुकी ने ठीक त्योहारों के समय अपनी सबसे सस्ती कारों में एक एस-प्रेसो का CNG वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. मिनी एसयूवी जैसी दिखने वाली इस हैचबैक का CNG वेरिएंट एस-CNG तकनीक के साथ आया है और एक किलोग्राम CNG में इस कार को 32.73 किमी तक चलाया जा सकता है. कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट - एलएक्सआई और वीएक्सआई में लॉन्च किया है और इन दोनों की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 5.90 लाख और 6.10 लाख रुपये हैं. इस कार को मिलाकर मारुति सुजुकी इंडिया अब पूरे 10 फैक्ट्री-फिटेड CNG मॉडल्स मार्केट में बेच रही है.

संबंधित खबरें

पहले भी लॉन्च हो चुकी एस-प्रेसो CNG

संबंधित खबरें

ये पहली बार नहीं है जब मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो का CNG वेरिएंट लॉन्च किया है. इससे पहले 2020 में भी कंपनी ने एस-प्रेसो CNG लॉन्च की थी जिसकी एक्सशोरूम कीमत 4.84 लाख और 5.14 लाख रुपये के बीच थी. उस समय कार का माइलेज 31.2 किमी/किग्रा था, हालांकि कंपनी ने खामोशी से इसे पिछले साल नहीं मार्केट से हटा लिया था. अब मारुति सुजुकी दोबारा ये कार लेकर आई है जहां बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के साथ परफॉर्मेंस मिल रही है.

संबंधित खबरें
End Of Feed