क्या Maruti Suzuki की नई Invicto के साथ मिलेगा ADAS? ताजा रिपोर्ट में खुलासा

Maruti Suzuki 5 जुलाई को भारत में अपनी सबसे महंगी Invicto MPV लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने 25,000 रुपये टोकन के साथ इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और इसके साथ संभवतः ADAS नहीं मिलेगा।

इसे 5 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाने वाला है

मुख्य बातें
  • मारुति इंविक्टो को मिलेगा एडीएएस?
  • ताजा रिपोर्ट में सामने आई जानकारी
  • 5 जुलाई को देश में लॉन्च होगी कार

Maruti Suzuki Invicto ADAS: मारुति सुजुकी ने 25,000 रुपये टोकन के साथ नई इंविक्टो एमपीवी के लिए बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है और इसे 5 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में जहां इसके साथ एडीएएस मिलने को लेकर अहम जानकारी सामने आई है, वहीं हाल में नजर आए स्पाय फोटो में नई कार का केबिन भी लॉन्च से पहले ही देखने को मिल गया है। इसके अलावा ये जानकारी भी सामने आई है कि टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में मिलने वाले कई सारे फीचर्स इंविक्टो में नदारद होंगे जिनमें जेबीएल का साउंड सिस्टम और पावर्ड टेलगेट शामिल हैं।

मारुति सुजुकी की प्रीमियम एमपीवी

नई मारुति सुजुकी एमपीवी प्रीमियम कैटेगिरी में आएगी और इसकी कीमत करीब 18-20 लाख रुपये होने का अनुमान है। नई इनोवा हाइक्रॉस की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.55 लाख रुपये हो गई है जो टॉप मॉडल के लिए 29.99 लाख रुपये तक जाती है। नया वीएक्स -ओ- वेरिएंट 6 और 7-सीटर कन्फिगरेशन में आया है। वीएक्स वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के अलावा नए वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ के साथ मूड लाइटिंग, एलईडी फॉग लैंप्स, 10-इंच इंफोटेनमेंट, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और 6 एयरबैग्स दिए गए हैं।

End Of Feed