होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

सिर्फ 80,000 रुपये देकर घर लाएं नई नवेली Maruti Fronx SUV, इतनी बनेगी EMI

Maruti Suzuki ने नई Fronx SUV भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये है। यहां हम आपको इस कार के Finance से जुड़ी तमाम जानकारी दे रहे हैं। 80,000 रुपये कम से कम देने होंगे।

Maruti Suzuki Fronx Finance, EMI, Down PaymentMaruti Suzuki Fronx Finance, EMI, Down PaymentMaruti Suzuki Fronx Finance, EMI, Down Payment

नई फ्रन््स को ने लि आप पास सिर्फ 80,000 रुपये ों, तो भी डील फानल हो जाएगी

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स ऐसे कराएं फाइनेंस
  • 80,000 रुपये देकर घर ला सकते हैं कार
  • फाइनेंस कराने पर इतनी बनेगी ईएमआई

New Maruti Suzuki Fronx Finance All You Need To Know: मारुति सुजुकी ने हाल में सस्ती और जोरदार लुक वाली नई फ्रॉन्क्स एसयूवी लॉन्च की है। कंपनी ने इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये रखी है जो कम कीमत वाली गाड़ी ढूंढ रहे ग्राहकों के लिए बहुत आकर्षक है। अगर आप भी मारुति की नई फ्रॉन्क्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपको इस कार के डाउन पेमेंट से लेकर ईएमआई और ब्याज दर से जुड़ी तमाम जानकारी दे रहे हैं। बता दें कि नई फ्रॉन्क्स को घर लाने के लिए आपके पास सिर्फ 80,000 रुपये होंगे, तो भी ये डील फाइनल हो जाएगी।

Maruti Suzuki Fronx Finance DetailsMaruti Suzuki Fronx Finance DetailsMaruti Suzuki Fronx Finance Details

Maruti Suzuki Fronx Finance Details

बेस वेरिएंट फाइनेंस का गुणा-भाग

End Of Feed