Maruti Suzuki WagonR खरीदने वाले हैं तो आपके काम की खबर, इस महीने होगी मोटी बचत
Maruti Suzuki WagonR Offers: मारुति सुजुकी ने त्योहारी सीजन शुरू होते ही ग्राहकों की चहेती वैगनआर के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 53,100 रुपये तक डिस्काउंट मिला है। मैनुअल वेरिएंट पर ग्राहक 48,100 रुपये तक और सीएनजी वेरिएंट पर 43,100 रुपये तक बचत कर सकते हैं।
वैगनआर के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 53,100 रुपये तक डिस्काउंट मिला है।
मुख्य बातें
- Maruti Suzuki WagonR Offer
- 53,100 रुपये तक कर सकेंगे बचत
- मैनुअल वेरिएंट पर 48,100 तक छूट
Maruti Suzuki WagonR Offers: मारुति सुजुकी की वैगनआर करीब 2 दशक से ग्राहकों की चहेती टॉलबॉय हैचबैक बनी हुई है। अब कंपनी ने सितंबर 2024 में इस सस्ती कार पर दमदार डिस्काउंट दिया है। वैगनआर के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 53,100 रुपये तक डिस्काउंट मिला है। मैनुअल वेरिएंट पर ग्राहक 48,100 रुपये तक और सीएनजी वेरिएंट पर 43,100 रुपये तक बचत कर सकते हैं। कंपनी ने वैगनआर के अलावा अन्य कारों पर भी जोरदार डिस्काउंट दिए हैं, वहीं नैक्सा डीलरशिप पर भी आपको जोरदार डिस्काउंट मिलेंगे। यहां 2.50 लाख रुपये तक बचत जिम्नी, फ्रॉन्क्स और ग्रैंड विटारा पर कर सकते हैं।
34 से ज्यादा माइलेज
मौजूदा वैगनआर अपनी तीसरी पीढ़ी में पहुंच चुकी है जिसे मारुति सुजुकी के नए हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस कार के साथ 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के विकल्प मिलते हैं। इसके अलावा कंपनी ने सीएनजी इंजन के साथ भी कार लॉन्च की है जो 1 किग्रा सीएनजी में 34.05 किमी तक माइलेज देती है। इसके अलावा पेट्रोज इंजन के साथ भी कंपनी ने ग्राहकों को जोरदार माइलेज और दमदार परफॉर्मेंस देना जारी रखा है।
कम दाम में पैसा वसूल फीचर्स
आज इस पैसा वसूल कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 7.42 लाख तक जाती है। इस कीमत पर मारुति ने नई वैगनआर को वो तमाम बेसिक फीचर्स दिए हैं जो आपके ड्राइविंग का अनुभव बेहतर बनाते हैं। कंपनी जल्द ही वैगनआर के साथ नया फ्लैक्स फ्यूल इंजन देने वाली है जिसका प्रोटोटाइप कुछ समय पहले ही शोकेस किया गया है। फ्लैक्स फ्यूल का मतलब इस कार को पेट्रोल और इथेनॉल दोनों से चलाया जा सकेगा, इसके अलावा हाइड्रोजन फ्यूल से भी ये चलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited