Maruti Suzuki ने Swift पर दिया दमदार डिस्काउंट, जानें कितनी बचत कर सकते हैं आप

Maruti Suzuki Swift Offers: Maruti Suzuki ने फरवरी 2024 में Swift Hatchback पर दमदार डिस्काउंट दिया है। इसी महीने नई कार की खरीद पर कुल 42,000 रुपये तक बचत कर सकते हैं, इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं।

कुल मिलाकर 42,000 रुपये तक बचत के साथ इसे खरीदा जा सकता है

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर डिस्काउंट
  • 42,000 रुपये तक कर सकते हैं बचत
  • फरवरी 2024 में मिलेगा बड़ा फायदा

Maruti Suzuki Swift Offers: मारुति सुजुकी ने ग्राहकों की फेवरेट कार स्विफ्ट पर फरवरी 2024 में बड़ा डिस्काउंट दिया है। कंपनी ने इस पैसा वसूल हैचबैक पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया है। इसी महीने नई स्विफ्ट की खरीद पर ग्राहकों को 15,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। कुल मिलाकर 42,000 रुपये तक बचत के साथ इसे खरीदा जा सकता है। यानी पिछले महीने कंपनी ने जो इसकी कीमत 5,000 रुपये बढ़ाई है, उसका ज्यादा फर्क खरीद पर नहीं पड़ेगा।

कुछ समय पहले सीएनजी भी आया

मारुति सुजुकी इंडिया ने ग्राहकों के बीच बहुत पॉपुलर स्विफ्ट हैचबैक का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। नई स्विफ्ट सीएनजी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.77 लाख रुपये है जो वीएक्सआई वेरिएंट की कीमत है, कार के जैडएक्सआई वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 8.45 लाख रुपये है। मारुति सुजुकी सब्सक्राइब द्वारा भी ग्राहक नई स्विफ्ट एस-सीएनजी खरीद सकते हैं जिसके लिए शुरुआती मासिक किराया 16,499 रुपये होगा और इसमें सभी शुल्क शामिल हैं।

मिलेगा करीब 31 केएमपीएल माइलेज

मारुति सुजुकी स्विफ्ट एस-सीएनजी के साथ 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन दिया गया है जो सीएनजी मॉडल के लिए 77.49 पीएस ताकत और 98.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। मारुति सुजुकी की मानें तो नई स्विफ्ट एस-सीएनजी 30.90 किमी/किग्रा माइलेज देती है। इस आंकड़े के साथ ये भारत की सबसे ताकतवर सीएनजी हैचबैक होने के अलावा सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली प्रीमियम हैचबैक भी बनी है।

End of Article
अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed