मारुति सुजुकी ने अपनी कारों पर दिए दिवाली ऑफर्स, 56,000 रुपये तक मिलेगा डिस्काउंट

Maruti Suzuki की गाड़ियां त्योहारों के सीजन में खूब बिकती हैं और इसी समय अपनी बिक्री को और बढ़ाने के लिए कंपनी ने 56,000 रुपये तक के ऑफर्स अपनी कारों पर दिए हैं. इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट बोनस और एक्सचेंज ऑफर्स शामिल हैं.

Maruti Suzuki Offering Big Discounts On Its Cars

कंपनी ने त्योहारों के सीजन में अपनी कारों पर 56,000 रुपये तक के जोरदार ऑफर्स दिए हैं

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी की कारों पर बंपर ऑफर्स
  • ग्राहकों को मिला 56,000 रुपये तक लाभ
  • कैश डिस्काउंट भी मिल रहा अच्छा-खासा
Maruti Suzuki Diwali Discounts: मारुति सुजुकी की सभी गाड़ियां भारत में काफी पसंद की जाती हैं और त्योहारों के सीजन में तो ऑटोमोबाइल बाजार में रौनक बनी रहती है. इसी समय देश के सबसे ज्यादा ग्राहक अपना नया वाहन खरीदते हैं और मारुति सुजुकी इसमें बिक्री की बड़ी भागीदार बनती है. कंपनी ने त्योहारों के सीजन में ग्राहकों की दिवाली को और भी हैप्पी बनाने के लिए अपनी कारों पर 56,000 रुपये तक के जोरदार ऑफर्स दिए हैं जो अक्टूबर 2022 में उपलब्ध कराए गए हैं.
मारुति सुजुकी सेलेरियो - 51,000 रुपये तक लाभ
मारुति सुजुकी सेलेरियो कई वेरिएंट्स में बेची जा रही है और इसके साथ कंपनी ने 1.0-लीटर के10 इंजन दिया है जो 67 हॉर्सपावर जनरेट करता है. इस कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी ने इस कार के मैनुअल वेरिएंट्स पर 51,000 रुपये तक लाभ दिया है जिसमें 30,000 रुपये की नकद छूट, 6,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल हैं. एएमटी वेरिएंट्स पर 41,000 रुपये तक लाभ दिया है. इसके अलावा सेलेरियो सीएनजी पर कुल 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिला है.
मारुति सुजुकी वैगनआर - 31,000 रुपये तक लाभ
ग्राहकों के बीच बहुत पॉपुलर मारुति सुजुकी वैगनआर को दो इंजन विकल्प - 1.0-लीटर और 1.2-लीटर के12सी डुअलजेट पेट्रोल दिए गए हैं. ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है. कंपनी ने इस कार के मैनुअल और एएमटी दोनों वेरिएंट्स पर कुल 31,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी वैगनआर सीएनजी पर भी 15,000 रुपये तक डिस्काउंट दे रही है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट - 47,000 रुपये तक लाभ
भारतीय ग्राहकों की फैमिली कार कही जाने वाली मारुति सुजुकी स्विफ्ट आज भी लोगों की पसंद बनी हुई है. स्विफ्ट के साथ 90 हॉर्सपावर जनरेट करने वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है. कंपनी ने इस कार एएमटी वेरिएंट पर 47,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है, वहीं मैनुअल वेरिएंट पर कुल 30,000 रुपये तक लाभ ग्राहकों को मिलेगा.
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 - 36,000 रुपये तक लाभ
मारुति सुजुकी जल्द मार्केट में नई जनरेशन ऑल्टो लॉन्च करने वाली है, इससे पहले मारुति सुजुकी मौजूदा ऑल्टो पर 36,000 रुपये तक डिस्काउंट दे रही है. कार के साथ 796 सीसी का इंजन दिया गया है जो किसे किफायती बनाता है. कार के बेस एसटीडी वेरिएंट पर 11,000 रुपये तक लाभ मिला है.
मारुति सुजुकी डिजायर - 52,000 रुपये तक लाभ
मारुति सुजुकी डिजायर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान है. ये कार भारतीय परिवारों में जितनी पॉपुलर है, टैक्सी सेगमेंट में ये उससे भी ज्यादा पसंद की जाती है. कंपनी ने इस कार के एएमटी वेरिएंट पर कुल 52,000 रुपये तक लाभ दिया है जिसमें 35,000 रुपये की नकद छूट, 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल हैं. कार के मैनुअल वेरिएंट पर कुल 17,000 रुपये तक डिस्काउंट मिला है.
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो - 56,000 रुपये तक लाभ
मारुति की ये नई कार अपने बेहतरीन लुक और जोरदार केबिन के चलते किफायती कार पसंद करने वालों की नजरों में चढ़ी हुई है. हाल में इसे किफायती के10सी इंजन और स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स से अपडेट किया गया है. कंपनी ने इस कार के मैनुअल वेरिएंट्स पर 56,000 रुपये तक और एएमटी वेरिएंट्स पर 46,000 रुपये तक लाभ दिया है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited