ग्राहकों की चहेती Maruti Suzuki Dzire पर मिला धांसू डिस्काउंट, लपक लें मौका

Maruti Suzuki ने Dzire सबकॉम्पैक्ट सेडान पर मई 2023 में 14,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है। कंपनी जल्द ही इस कार का 2023 मॉडल लॉन्च करने वाला है जो मौजूदा मॉडल के मुकाबले कई नए फीचर्स के साथ आएगी।

Maruti Suzuki Dzire Discount In May 2023

कंपनी ने मई 2023 में ग्राहकों की चहेती इस सबकॉम्पैक्ट सेडान पर कुल 14,000 रुपये का डिस्काउंट दिया है।

मुख्य बातें
  • मारुति डिजायर पर मई में डिस्काउंट
  • ग्राहकों को मिला 14,000 तक फायदा
  • जल्द लॉन्च होने वाला है 2023 मॉडल

Maruti Suzuki Dzire Discount: मारुति सुजुकी की डिजायर देश में जितना निजी इस्तेमाल के लिए पसंद की जाती है, फ्लीट मार्केट में भी इसे उतना ही पसंद किया जाता है। कंपनी ने मई 2023 में ग्राहकों की चहेती इस सबकॉम्पैक्ट सेडान पर कुल 14,000 रुपये का डिस्काउंट दिया है। इसके बाद पहले से किफायती ये कार और भी सस्ती हो चुकी है। हालांकि इसके सीएनजी वेरिएंट पर कंपनी ने कोई ऑफर नहीं दिया है। कुछ समय पहले ही मारुति सुजुकी ने डिजायर का टूर एस वेरिएंट लॉन्च किया है जो बड़े बदलावों के साथ आया है, इसके अलावा 2023 डिजायर भी जल्द लॉन्च की जा सकती है।

2023 मॉडल जल्द होगा लॉन्च

मारुति सुजुकी जल्द ही 2023 मॉडल डिजायर भारत में लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है। लॉन्च से पहले ही नई मारुति सुजुकी डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है जो सेडान के नए मॉडल की है। बताने की जरूरत नहीं है कि भारत में इस कार को कितना पसंद किया जाता है। निश्चित तौर पर ये कहा जा सकता है कि डिजायर का नया मॉडल मार्केट में आते ही मुकाबले की बाकी कारों की हवा टाइट कर देगा।

कितना दमदार होगा इंजन

लीक हुई जानकारी के हिसाब से 2023 मारुति सुजुकी डिजायर के साथ कंपनी 1.2-लीटर चार सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देने वाली है। ये इंजन बीएस6 फेज 2 और आरडीई नियमों के अनुकूल होगा और 89 बीएचपी ताकत के साथ 113 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करेगा। कार का सीएनजी मॉडल 76 बीएचपी ताकत और 98 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क बनाने की क्षमता वाला होगा। कंपनी इन दोनों मॉडल्स के साथ सामान्य रूप से 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देगी, वहीं पेट्रोल वेरिएंट को विकल्प में एएमटी गियरबॉक्स भी मिलेगा।

वेरिएंट्स और फीचर्स लीक

नई मारुति सुजुकी डिजायर को चार वेरिएंट्स - एलएक्सआई, वीएक्सआई, जैडएक्सआई और जैडएक्सआई प्लस में पेश किया जाएगा। फीचर्स की बात करें तो इस कार के साथ आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम सभी वेरिएंट्स में सामान्य रूप से मिलेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि नए फीचर्स के अलावा बाकी सारे फीचर्स यहां मौजूदा डिजायर से लिए जाने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited