Maruti Suzuki Ignis पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, सिर्फ अप्रैल में मिलेगा फायदा

Maruti Suzuki ने कुछ समय पहले ही नए फीचर्स के साथ 2023 Ignis हैचबैक लॉन्च की है। अब कंपनी ने इस कार पर 30 अप्रैल तक 44,000 रुपये का Discounts दिया है जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर्स शामिल हैं।

कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.82 लाख रुपये है

मुख्य बातें
  • मारुति इग्निस पर मिले ऑफर्स
  • इग्निस को मिले प्रीमियम फीचर्स
  • ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट

2023 Maruti Suzuki Ignis Discounts In April: मारुति सुजुकी ने इग्निस हैचबैक पर 30 अप्रैल तक 44,000 रुपये का डिस्काउंट दिया है। इसमें 25,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.82 लाख रुपये है और कम बजट की ये कार प्रीमियम फीचर्स के साथ बेची जा रही है. इसके अलावा कंपनी ने नई इग्निस के सभी वेरिएंट्स में अलग से कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं.

संबंधित खबरें

कितनी बढ़ी नई कार की कीमत

संबंधित खबरें

मारुति सुजुकी ने कुछ समय पहले ही मार्केट में नई इग्निस लॉन्च की है और 2023 मॉडल के साथ कंपनी ने खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए हैं. नए ईंधन नियमों के हिसाब से बदलाव और अलग से सेफ्टी फीचर्स देनने के बदले में मारुति सुजुकी ने इस किफायती कार की कीमत में भी इजाफा किया है. नई इग्निस 27,000 रुपये तक महंगी हो गई है. 5.82 लाख रुपये से शुरू होने वाली नई इग्निस की कीमत टॉप मॉडल अल्फा एएमटी डुअल-टोन वेरिएंट के लिए 8.01 लाख रुपये तक जाती है.

संबंधित खबरें
End Of Feed