Maruti Suzuki की कारों पर जुलाई में मिला बड़ा डिस्काउंट, चूक मत जाना ये डील

Maruti Suzuki ने जुलाई 2023 में अपनी किफायती कारों पर 65,000 रुपये तक डिस्काउंट दिए हैं। इन ऑफर्स में मोटा कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। ग्राहकों को बड़ी नकद छूट मिल रही है।

Maruti Suzuki July Offers 2023

अगर आप नई मारुति लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए सही समय है।

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी कारों पर धांसू ऑफर्स
  • 65,000 रुपये तक होगी आपकी सेविंग
  • जुलाई के अंत तक मिलेगा डिस्काउंट

Maruti Suzuki July Offers 2023: मारुति सुजुकी ने जुलाई 2023 में अपनी कारों पर जोरदार डिस्काउंट उपलब्ध कराए हैं। कंपनी ने अपनी कारों पर 65,000 रुपये तक डिस्काउंट दिए हैं जो जुलाई के अंत तक ग्राहकों को मिलने वाले हैं। मारुति सुजुकी ने वैगनआर, स्विफ्ट, इग्निस, ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, डिजायर और ईको जैसी पहले से सस्ती कारों पर तगड़ा डिस्काउंट दिया है। इनके अलावा कंपनी ने किसी अन्य कार पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया है। ऐसे में अगर आप नई मारुति लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए सही समय है।

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800

भारतीय मार्केट में ऑल्टो 800 हैचबैक का उत्पादन बंद कर दिया है और अब कंपनी इस कार का स्टॉक खत्म कर रही है। ऑल्टो 800 की खरीद पर ग्राहक 30,000 से 50,000 रुपये तक बचत कर सकते हैं और ये ऑफर स्टॉक उपलब्ध रहने तक ही मिलेंगे।

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10

कंपनी ने इस सस्ती कार पर 50,000 से 60,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है। बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर बनी नई के 10 के साथ कंपनी ने कई सारे फीचर्स दिए हैं और ये कार 1.0-लीटर डुअल-जेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है।

मारुति सुजुकी वैगनआर

कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में एक वैगनआर पर 45,000 से 60,000 रुपये तक ऑफर्स मिले हैं। वैगनआर के साथ 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प दिए गए हैं। कंपनी ने इस कार को सीएनजी विकल्प में भी उपलब्ध कराया है।

मारुति सुजुकी सेलेरियो

दूसरी जनरेशन मारुति सुजुकी सेलेरियो पर जुलाई में 65,000 रुपये तक डिस्काउंट मिला है। कार के ऑटोमैटिक और सीएनजी वेरिएंट्स को क्रमशः 35,000 और 65,000 रुपये तक ऑफर्स मिले हैं। इस कार के साथ 1.2-लीटर डुअल-जेट इंजन दिया गया है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

स्विफ्ट मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में एक है। कंपनी ने इस किफायती हैचबैक के मैनुअल वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक ऑफर दे रही है, वहीं ऑटोमैटिक और सीएनजी वेरिएंट्स पर कंपनी ने क्रमशः 50,000 और 25,000 रुपये डिस्काउंट दिया है।

मारुति सुजुकी ईको

जुलाई 2023 में मारुति सुजुकी ने ईको एमपीवी पर 39,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है। इसके अलावा ईको सीएनजी और कार्गो पर कंपनी ने 38,000 रुपये तक के ऑफर्स दिए हैं। ईको के साथ 1.2-लीटर इंजन दिया गया है जो 73 एचपी ताकत बनाता है।

मारुति सुजुकी डिजायर

कंपनी ने डिजायर के ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों वेरिएंट्स पर 17,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है। इसके अलावा कंपनी ने ग्राहकों की चहेती डिजायर सीएनजी पर कोई ऑफर जुलाई 2023 में नहीं दिया है। डिजायर के साथ 1.2-लीटर डुअल-जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है।

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो

मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो पर 55,000 से 65,000 रुपये डिस्काउंट इस महीने के अंत तक ग्राहकों को दिया है। इस कार के साथ कंपनी ने के-10 वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited