Maruti Suzuki Fronx पर बंपर डिस्काउंट, बचत की रकम में खरीद लेंगे 150 CC बाइक

Maruti Suzuki Fronx Discount: कंपनी ने फ्रॉन्क्स के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर 83,000 रुपये तक फायदा दिया है, इसमें वेलोसिटी किट एक्सेसरी पैकेज भी शामिल है। रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट पर आपको 25,000 रुपय तक छूट मिलेगी, वहीं सीएनजी 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस दिया गया है।

कंपनी ने फ्रॉन्क्स के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर 83,000 रुपये तक फायदा दिया है।

मुख्य बातें
  • मारुति फ्रॉन्क्स पर बंपर डिस्काउंट
  • जनवरी में कर सकते हैं धांसू बचत
  • 2024 मॉडल पर मिला बड़ा लाभ

Maruti Suzuki Fronx Discount: मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को भारत में खूब पसंद किया जा रहा है और इसकी जोरदार डिमांड जारी है। कंपनी ने जनवरी 2025 में इस पैसा वसूल कार पर बंपर डिस्काउंट दिया है। कंपनी ने फ्रॉन्क्स के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर 83,000 रुपये तक फायदा दिया है, इसमें वेलोसिटी किट एक्सेसरी पैकेज भी शामिल है। रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट पर आपको 25,000 रुपय तक छूट मिलेगी, वहीं सीएनजी 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस दिया गया है। बता दें कि ये सभी फायदे आपको 2025 मॉडल पर मिल रहे हैं। डीलर्स की मानें तो 2024 मॉडल फ्रॉन्क्स के रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट पर 45,000, टर्बो पेट्रोल पर 1.33 लाख और सीएनजी मॉडल्स पर 25,000 रुपये तक लाभ दिया जा रहा है।

Maruti Suzuki Fronx ADAS

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स भारतीय मार्केट में खासी पॉपुलर हो चुकी है और हाल में इसे जापान में भी लॉन्च किया गया है। अब इस किफायती और पैसा वसूल कार को ADAS सूट के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे साफ है कि कंपनी अब इस धाकड़ सेफ्ट फीचर वाला वेरिएंट भारत लाया जाने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी 2025 की शुरुआती में ADAS और हाइब्रिड इंजन के साथ नई फ्रॉन्क्स भारत में लॉन्च करेगी। हालिया स्पाय फोटो में कार की अगली ग्रिल पर ADAS सेंसर नजर आया है, यानी ऑटो एक्सपो 2025 में इसे पेश कर सकती है।

हाइटेक फीचर्स से लैस

अब इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये हो गई है जो टॉप मॉडल के लिए 13.13 लाख तक जाती है। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के केबिन में कनेक्टेड कार तकनीक, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, 9-इंच एचडी स्मार्टप्ले प्रोप्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिए गए हैं। सेफ्टी की बात करें तो यहां 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट ईएलआर सीटबेल्ट, ईएसपी के साथ हिल होल्ड असिस्ट, रोल ओवर मिटिगेशन, एबीएस के साथ ईबीडी और ब्रेक असिस्ट के अलावा आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

End Of Feed