Maruti Suzuki इस SUV पर दे रही 2.65 लाख रुपये तक छूट, जानें किन्हें होगा लाभ

Martuti Suzuki Invicto Discount: मारुति सुजुकी ने नई इंविक्टो एमपीवी के अल्फा प्लस वेरिएंट पर 1.15 लाख रुपये का स्क्रैपेज बोनस दिया है। बता दें कि मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस के जरिए खरीद पर अलग से 1.50 लाख रुपये तक बचत कर सकते हैं। कुल मिलाकर जनवरी 2025 में ग्राहक 2.65 लाख रुपये तक बचा सकते हैं।

जनवरी 2025 में ग्राहक 2.65 लाख रुपये तक बचा सकते हैं

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी इंविक्टो पर बंपर छूट
  • 2.65 लाख रुपये तक होगी सेविंग
  • टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित

Martuti Suzuki Invicto Discount: मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे महंगी एमपीवी इंविक्टो पर साल की शुरुआत में दमदार डिस्काउंट दिआ है। ये असल में मारुति की कार नहीं है, बल्कि टोयोटा के साथ साझेदारी का परिणाम है। इसे टोयोटा इनोवा हाइ क्रॉस पर मारुति सुजुकी की बैजिंग के साथ बेचा जा रहा है। अब कंपनी ने मारुति इंविक्टो के अल्फा प्लस वेरिएंट पर 1.15 लाख रुपये का स्क्रैपेज बोनस दिया है। बता दें कि मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस के जरिए खरीद पर अलग से 1.50 लाख रुपये तक बचत कर सकते हैं। कुल मिलाकर जनवरी 2025 में ग्राहक 2.65 लाख रुपये तक बचा सकते हैं।

एसयूवी कर रहीं जोरदार प्रदर्शन

मारुति सुजुकी देश के एसयूवी सेगमेंट में जोरदार प्रदर्शन कर रही है जिसमें ग्रैंड विटारा, जिम्नी और फ्रॉन्क्स शामिल हैं। बता दें कि प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी इंविक्टो का मुकाबला इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाइक्रॉस से जारी है जिनका मार्केट में दबदबा है। यहां और भी कई गाड़ियां पहले से इस मुकाबले में मौजूद हैं, लेकिन सालों से टोयोटा इनोवा के सामने कोई नहीं टिक पाया है। मारुति सुजुकी भी इस एमपीवी की बिक्री टोयोटा ब्रांड की कारों जितनी ही करना चा ह रही है, यही वजह है कि कंपनी ने इसपर जोरदार डिस्काउंट उपलब्ध कराया है।

End Of Feed