Maruti Suzuki इस SUV पर दे रही 2.65 लाख रुपये तक छूट, जानें किन्हें होगा लाभ
Martuti Suzuki Invicto Discount: मारुति सुजुकी ने नई इंविक्टो एमपीवी के अल्फा प्लस वेरिएंट पर 1.15 लाख रुपये का स्क्रैपेज बोनस दिया है। बता दें कि मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस के जरिए खरीद पर अलग से 1.50 लाख रुपये तक बचत कर सकते हैं। कुल मिलाकर जनवरी 2025 में ग्राहक 2.65 लाख रुपये तक बचा सकते हैं।
जनवरी 2025 में ग्राहक 2.65 लाख रुपये तक बचा सकते हैं।
मुख्य बातें
- मारुति सुजुकी इंविक्टो पर बंपर छूट
- 2.65 लाख रुपये तक होगी सेविंग
- टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित
Martuti Suzuki Invicto Discount: मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे महंगी एमपीवी इंविक्टो पर साल की शुरुआत में दमदार डिस्काउंट दिआ है। ये असल में मारुति की कार नहीं है, बल्कि टोयोटा के साथ साझेदारी का परिणाम है। इसे टोयोटा इनोवा हाइ क्रॉस पर मारुति सुजुकी की बैजिंग के साथ बेचा जा रहा है। अब कंपनी ने मारुति इंविक्टो के अल्फा प्लस वेरिएंट पर 1.15 लाख रुपये का स्क्रैपेज बोनस दिया है। बता दें कि मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस के जरिए खरीद पर अलग से 1.50 लाख रुपये तक बचत कर सकते हैं। कुल मिलाकर जनवरी 2025 में ग्राहक 2.65 लाख रुपये तक बचा सकते हैं।
एसयूवी कर रहीं जोरदार प्रदर्शन
मारुति सुजुकी देश के एसयूवी सेगमेंट में जोरदार प्रदर्शन कर रही है जिसमें ग्रैंड विटारा, जिम्नी और फ्रॉन्क्स शामिल हैं। बता दें कि प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी इंविक्टो का मुकाबला इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाइक्रॉस से जारी है जिनका मार्केट में दबदबा है। यहां और भी कई गाड़ियां पहले से इस मुकाबले में मौजूद हैं, लेकिन सालों से टोयोटा इनोवा के सामने कोई नहीं टिक पाया है। मारुति सुजुकी भी इस एमपीवी की बिक्री टोयोटा ब्रांड की कारों जितनी ही करना चा ह रही है, यही वजह है कि कंपनी ने इसपर जोरदार डिस्काउंट उपलब्ध कराया है।
केबिन में फीचर्स की भरमार
नई इंविक्टो के केबिन में कंपनी ने खूब सारे फीचर्स दिए हैं जिनमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ के साथ एंबिएंट लाइटिंग, बीच की कतार में रिक्लाइनर सीट्स, मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ग्रीन लेमिनेटेड ग्लासेस, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, पावर्ड टेलगेट और कई अन्य फीचर्स शामिल हैं। यहां आपको सुजुकी कनेक्ट मिलेगा जो इस एमपीवी को 50 से ज्यादा रिमोट फीचर्स देता है। ग्राहकों को इंविक्टो में ई-कॉल फंक्शन भी मिला है जो किसी भी मारुति सुजुकी कार के साथ पहली बार दिया गया है।
23 किमी से ज्यादा मिलेगा माइलेज
मारुति सुजुकी ने नई इंविक्टो के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ आया है। ये इंजन 183 बीएचपी ताकत और 250 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, कंपनी ने इसके साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया है। एमपीवी को सामान्य तौर पर इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स दिए गए हैं, वहीं 6 एयरबैग्स, टीपीएमएस और 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है। इंविक्टो 3 ड्राइविंग मोड्स - नॉर्मल, स्पोर्ट और ईको में आई है और ये एक लीटर पेट्रोल में 23.24 किमी तक माइलेज देती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited