Maruti Suzuki ने Jimny पर दिया 1.50 लाख रुपये तक कैश डिस्काउंट, और क्या चाहिए

Maruti Suzuki Jimny Discount: Maruti Suzuki ने अपनी दमदार Jimny SUV पर मार्च 2024 में 1.50 लाख रुपये तक डिस्काउंट दिया है। ग्राहकों को ये डिस्कांट एसयूवी के 2023 मॉडल पर मिल रहा है, अगर 2024 मॉडल खरीदने वाले हैं तो आपको 50,000 रुपये छूट मिलेगी।

Maruti Suzuki Jimny Discount In March 2024Maruti Suzuki Jimny Discount In March 2024Maruti Suzuki Jimny Discount In March 2024

ग्राहकों को 1.50 लाख रुपये कैश डिस्काउंट एसयूवी के 2023 मॉडल पर दिया जा रहा है

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी जिम्नी पर बंपर डिस्काउंट
  • मार्च 2024 में ग्राहकों को मिल रहा लाभ
  • 2023 मॉडल पर अधिकतम डिस्काउंट

Maruti Suzuki Jimny Discount: मारुति सुजुकी की जिम्नी बहुत जोरदार और काबिल एसयूवी है, लेकिन बिक्री में ये कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। इसी बिक्री में इजाफा करने के लिए मारुति सुजुकी ने मार्च 2024 में इस दमदार एसयूवी पर 1.50 लाख रुपये तक डिस्काउंट दिया है। दो वेरिएंट्स में उपलब्ध जिम्नी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.74 लाख रुपये रखी गई है। बता दें कि ग्राहकों को 1.50 लाख रुपये का अधिकतम कैश डिस्काउंट एसयूवी के 2023 मॉडल पर दिया जा रहा है। अगर आप 2024 मॉडल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां आपको 50,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा।

2-व्हील और 4-व्हील ड्राइव

भारत पहला मार्केट है जहां मारुति सुजुकी ने जिम्नी के 5-डोर वेरिएंट को लॉन्च किया है। इसका उत्पादन गुरुग्राम प्लांट में किया जा रहा है और विदेशों में इस वेरिएंट का भारत से निर्यात भी शुरू हो गया है। मारुति सुजुकी जिम्नी जेटा और अल्फा वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है जिसे आगे 6 ट्रिम्स में बांटा गया है। ऑफरोडिंग के लिए नई जिम्नी बहुत जोरदार विकल्प है जिसके साथ सुजुकी का ऑलग्रिप प्रो 4डब्ल्यूडी सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा 2डब्ल्यूडी सिस्टम भी एसयूवी के साथ मुहैया कराया गया है।

End Of Feed