लॉन्च के 6 महीने में ही नई Maruti Swift पर बंपर Discount, और कैसा मौका चाहिए
2024 Maruti Suzuki Swift Discount: नई स्विफ्ट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.5 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 9.65 लाख रुपये तक जाती है। अब कंपनी ने जेडएक्सआई प्लस वेएंट पर 89,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। त्योहारी सीजन के बावजूद भारतीय वाहन मार्केट की बहार इस बार नदारद रही है, यही वजह है कि इस नई-नवेली कार पर इतना बड़ा डिस्काउंट दिया गया है।
कंपनी ने ZXI वेएंट पर 89,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है।
- नई जनरेशन स्विफ्ट पर धांसू डिस्काउंट
- लॉन्च हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए हैं
- ग्राहकों के बीच बहुत पसंद की जाती है
2024 Maruti Suzuki Swift Discount: मारुति सुजुकी स्विफ्ट के लॉन्च को अभी 6 महीने भी नहीं हुए हैं और कंपनी ने इस सस्ती हैचबैक पर बंपर डिस्काउंट दिया है। नई स्विफ्ट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.5 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 9.65 लाख रुपये तक जाती है। अब कंपनी ने जेडएक्सआई प्लस वेएंट पर 89,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 55,000 रुपये नकद छूट, 19,000 रुपये डीलर डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। जेडएक्सआई वेरिएंट पर 84,000 रुपये तक बचत होगी जिसमें कैश डिस्काउंट घटकर 50,000 रुपये हो जाता है।
फुल पैसा वसूल फीचर्स से लोडेड
नई जनरेशन स्विफ्ट के साथ नया 9-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा नई डिजाइन के एसी पैनल्स और सेंटर कंसोल, नई केबिन थीम, आर्कमीज साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पूरी तरह नया डैशबोर्ड और कई सारे हाइटेक फीचर्स नई जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट के साथ दिए हैं। 2024 स्विफ्ट को 5 वेरिएंट्स - एलएक्सआई, वीएक्सआई, वीएक्सआई ओ, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में लॉन्च किया गया है।
ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki e Vitara से हटा पर्दा, बिना पेट्रोल फूंके पहुंचाएगी दिल्ली से मनाली
धाकड़ माइलेज देता है नया इंजन
त्योहारी सीजन के बावजूद भारतीय वाहन मार्केट की बहार इस बार नदारद रही है, यही वजह है कि इस नई-नवेली कार पर इतना बड़ा डिस्काउंट दिया गया है। बिल्कुल नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट के साथ नया 1.2-लीटर जेड-सीरीज तीन-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है और 80 बीएचपी के साथ 112 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी का दावा है कि मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ये इंजन 25.75 किमी/लीटर माइलेज देता है, वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में इसका माइलेज 24.80 किमी/लीटर है।
सेफ्टी के मामले में भी जोरदार
अब तक मारुति सुजुकी स्विफ्ट की सेफ्टी रेटिंग काफी निराशाजनक रही है, लेकिन चौथी जनरेशन हैचबैक को कंपनी ने बहुत सुरक्षित बनाया है। इसके सभी वेरिएंट्स को 6 एयरबैग्स मिले हैं, वहीं 3 पॉइंट सीटबेल्ट भी सभी सीट्स के लिए दिए गए हैं। कंपनी ने नई जनरेशन स्विफ्ट को तैयार करने में करीब 1,450 करोड़ रुपये का निवेश किया है। बता दें कि देश के पैसेंजर वाहन मार्केट की बिक्री में भारी कमी दर्ज की गई है। ऐसे में सभी कंपनियां अब जोरदार डिस्काउंट देकर अपना मौजूदा स्टॉक 2024 खत्म होने से पहले क्लीयर करने की भरपूर कोशिश करेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक से हटा पर्दा, World War II से गहरा नाता
Maruti Suzuki e Vitara से हटा पर्दा, बिना पेट्रोल फूंके पहुंचाएगी दिल्ली से मनाली
Hyundai ने अपडेट की 2024 Verna, बढ़ी कीमत के बदले मिला नया रंग और रियर स्पॉइलर
2025 Honda Amaze का टीजर जारी, बड़े बदलावों के साथ आ रही सस्ती सेडान
Royal Enfield Interceptor Bear 650 कल भारत में होगी लॉन्च, किस कीमत पर बिकेगी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited