होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Maruti Suzuki कारों पर 2.50 लाख रुपये तक डिस्काउंट, होगी छप्पर फाड़ सेविंग

Maruti Suzuki Festive Discount: मारुति सुजुकी ने ग्राहकों की चहेती कारों पर बंपर डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है। कंपनी ने जिम्नी, ग्रैंड विटारा और फ्रॉन्क्स जोरदार ऑफर्स मिले हैं। कंपनी ने जिम्नी ऑफरोड एसयूवी पर सितंबर 2024 में 2.50 लाख रुपये तक डिस्काउंट दिया गया है।

Maruti Suzuki Offering Huge DiscountMaruti Suzuki Offering Huge DiscountMaruti Suzuki Offering Huge Discount

नै्सा की िम्नी, ग्रैंड विारा और फ्ॉन्क्स जोरदा ऑफर िल हैं

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी कारों पर बंपर छूट
  • त्योहारी ऑफर्स मिलना शुरू हुआ
  • 2.50 लाख रुपये तक होगी बचत

Maruti Suzuki Festive Discount: मारुति सुजुकी ने त्योहारी सीजन शुरू होते ही अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है। नैक्सा की जिम्नी, ग्रैंड विटारा और फ्रॉन्क्स जोरदार ऑफर्स मिले हैं। कंपनी ने जिम्नी ऑफरोड एसयूवी पर सितंबर 2024 में 2.50 लाख रुपये तक डिस्काउंट दिया गया है, वहीं ग्रैंड विटारा पर 1.28 लाख रुपये तक छूट और फ्रॉन्क्स पर 83,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया गया है। कुल मिलाकर इसी महीने अगर इन तीन कारों में कोई एक खरीदते हैं तो जोरदार सेविंग कर सकते हैं।

मारुति सुजुकी जिम्नी डिस्काउंट

मारुति सुजुकी की जिम्नी ऑफरोडर बिक्री में भले ही कमाल ना कर पाई हो, लेकिन क्षमता और काबीलियत दोनों में ये शानदार एसयूवी है। कंपनी ने बिक्री बढ़ाने के लिए जिम्नी पर सितंबर 2024 में बंपर डिस्काउंट दिया है। इस एसयूवी के अल्फा वेरिएंट को मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस के अंतर्गत खरीदने पर पूरी 2.50 लाख रुपये की बचत होगी। इसके साथ ही जिम्नी के जेटा वेरिएंट की इसी फाइनेंस द्वारा खरीद पर ग्राहक 1.95 लाख रुपये बचा सकते हैं।

2-व्हील और 4-व्हील ड्राइव

भारत पहला मार्केट है जहां मारुति सुजुकी ने जिम्नी के 5-डोर वेरिएंट को लॉन्च किया है। इसका उत्पादन गुरुग्राम प्लांट में किया जा रहा है और विदेशों में इस वेरिएंट का भारत से निर्यात भी शुरू हो गया है। मारुति सुजुकी जिम्नी जेटा और अल्फा वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है जिसे आगे 6 ट्रिम्स में बांटा गया है। ऑफरोडिंग के लिए नई जिम्नी बहुत जोरदार विकल्प है जिसके साथ सुजुकी का ऑलग्रिप प्रो 4डब्ल्यूडी सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा 2डब्ल्यूडी सिस्टम भी एसयूवी के साथ मुहैया कराया गया है।

End Of Feed