Maruti Suzuki Jimny पर गजब का डिस्काउंट, बचत की राशि जान झूम उठेंगे ग्राहक
Maruti Suzuki Jimny Discount In August 2024: मारुति सुजुकी ने जिम्नी ऑफरोड एसयूवी पर अगस्त 2024 में जोरदार डिस्काउंट उपलब्ध कराया है। कंपनी ने इस एसयूवी पर 2.50 लाख रुपये तक छूट दी है। इस एसयूवी के अल्फा वेरिएंट को मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस के अंतर्गत खरीदने पर पूरी 2.50 लाख रुपये की बचत होगी।
कंपनी ने बिक्री बढ़ाने के लिए जिम्नी पर अगस्त 2024 में बंपर डिस्काउंट दिया है।
- मारुति सुजुकी जिम्नी पर धांसू डिस्काउंट
- अगस्त में खरीद पर 2.5 लाख तक बचत
- बहुत कम में खरीद लेंगे ये तगड़ी गाड़ी
Maruti Suzuki Jimny Discount In August 2024: मारुति सुजुकी की जिम्नी ऑफरोडर बिक्री में भले ही कमाल ना कर पाई हो, लेकिन क्षमता और काबीलियत दोनों में ये शानदार एसयूवी है। अब कंपनी ने बिक्री बढ़ाने के लिए जिम्नी पर अगस्त 2024 में बंपर डिस्काउंट दिया है। इस एसयूवी के अल्फा वेरिएंट को मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस के अंतर्गत खरीदने पर पूरी 2.50 लाख रुपये की बचत होगी। इसके साथ ही जिम्नी के जेटा वेरिएंट की इसी फाइनेंस द्वारा खरीद पर ग्राहक 1.95 लाख रुपये बचा सकते हैं। अंत में दोनों वेरिएंट को अगर बिना मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस के खरीदने पर ग्राहकों को 1 लाख रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा।
2-व्हील और 4-व्हील ड्राइव
भारत पहला मार्केट है जहां मारुति सुजुकी ने जिम्नी के 5-डोर वेरिएंट को लॉन्च किया है। इसका उत्पादन गुरुग्राम प्लांट में किया जा रहा है और विदेशों में इस वेरिएंट का भारत से निर्यात भी शुरू हो गया है। मारुति सुजुकी जिम्नी जेटा और अल्फा वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है जिसे आगे 6 ट्रिम्स में बांटा गया है। ऑफरोडिंग के लिए नई जिम्नी बहुत जोरदार विकल्प है जिसके साथ सुजुकी का ऑलग्रिप प्रो 4डब्ल्यूडी सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा 2डब्ल्यूडी सिस्टम भी एसयूवी के साथ मुहैया कराया गया है।
ये भी पढ़ें : डीलरशिप पहुंचना शुरू हुई नई Tata Curvv, 7 अगस्त को भारत में होने वाली है लॉन्च
कितना माइलेज देती है जिम्नी
मारुति सुजुकी जिम्नी के साथ 1.5-लीटर चार-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105 एचपी ताकत और 134 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है। मारुति का दावा है कि मैनुअल वेरिएंट में जिम्नी का माइलेज 16.94 किमी/लीटर है, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट 16.39 किमी/लीटर माइलेज देता है। भारत में इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से शुरू हो चुका है।
जोरदार फीचर्स से लैस एसयूवी
मारुति सुजुकी जिम्नी के साथ खूब सारे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप्स, 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रोप्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री एंड गो, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे कई अन्य फीचर्स शामिल हैं। सेफ्टी पर नजर डालें तो सामान्य रूप से 6 एयरबैग्स, ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट एसयूवी को मिले हैं। कंपनी ने जिम्नी को 7 रंगों में पेश किया है जिनमें से दो डुअल-टोन हैं। बता दें कि 5 दरवाजों वाली जिम्नी अब भी 4-सीटर ही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Skoda Kylaq Vs Hyundai Venue: वेन्यू के मुकाबले कायलाक में ये 5 फीचर्स हैं खास, जान लीजिये काम की बात
Royal Enfield Goan Classic 350 आकर्षक कीमत पर लॉन्च, जानें नए में क्या-क्या मिला
भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में लॉन्च होगी नई e Vitara, मारुति सुजुकी की पहली EV
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, आने वाली है Maruti Suzuki की नई जनरेशन Alto
3 दिन बाद लॉन्च होगी नई Mahindra XEV 9e, दिखाया इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited