Maruti Suzuki ने शुरू की नई जनरेशन Swift की बुकिंग, सिर्फ 11,000 रुपये में लाएं घर

New Generation Swift Bookings Open: मारुति सुजुकी भारतीय मार्केट में बहुत जल्द नई जनरेशन स्विफ्ट लॉन्च करने वाली है जिसकी बुकिंग लेना कंपनी ने शुरू कर दिया है। 11,000 टोकन देकर इसमें दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 2024 स्विफ्ट की बुकिंग कर सकते हैं। सेफ्टी में ये कार अब बेहतर हो गई है।

11,000 रुपये टोकन देकर आप इसकी बुकिंग करा सकते हैं

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बुकिंग शुरू
  • जल्द लॉन्च होगी नई जनरेशन हैचबैक
  • सेफ्टी में जोरदार, मिलेंगे 6 एयरबैग्स

New Generation Swift Bookings Open: मारुति सुजुकी की स्विफ्ट को भारतीय मार्केट में लंबे समय से खूब पसंद किया जा रहा है और निराशाजनक सेफ्ट रेटिंग के बाद भी इस हैचबैक की बिक्री में कभी कोई कमी नहीं आई। लेकिन अब कंपनी नई जनरेशन स्विफ्ट बहुत जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है जिसके साथ पहले से बहुत बेहतर सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं। मारुति सुजुकी ने नई स्विफ्ट की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और 11,000 रुपये टोकन देकर आप इसकी बुकिंग करा सकते हैं। इस कार के साथ ना सिर्फ नया लुक और स्टाइल दिया जा रहा है, बल्कि फीचर्स के मामले में भी नई जनरेशन स्विफ्ट बहुत आधुनिक होगी।

सामान्य रूप से 6 एयरबैग्स मिलेंगे

मारुति सुजुकी 8 या 9 मई 2024 को नई जनरेशन स्विफ्ट लॉन्च करने वाली है जिसके ज्यादातर फीचर्स की जानकारी मिल चुकी है। सबसे ताजा रिपोर्ट की मानें तो मारुति की नई स्विफ्ट के साथ सामान्य रूप से 6 एयरबैग्स मिलेंगे, यानी सेफ्टी के मामले में अब ये कार कमजोर नहीं पड़ने वाली है। इसके अलावा नई जनरेशन स्विफ्ट के साथ रियर एसी वेंट्स, पहले वाला 9-इंच टचस्क्रीन, सुजुकी कनेक्ट तकनीक और वायरलेस चार्जिंग के साथ एलईडी फॉगलैंप्स भी मिलने वाले हैं। नई स्विफ्ट में हाइब्रिड इंजन मिलेगा जो हैचबैक के महंगे वेरिएंट्स को दिया जा सकता है।

दिखने में कितनी बदली

नई जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट दिखने में काफी कुछ बदल गई है, कार के अगले हिस्से में पैने लुक वाले हेडलैंप्स दिए गए हैं। कार का चेहरा भी कुछ बदला है जिसमें बड़े साइज की ग्रिल शामिल है। इसके बाद प्रोजेक्टर सेटअप और एलईडी डीआरएल की बारी आती है। टोक्यो मोटर शो में दिखाई गई स्विफ्ट को एडीएएस दिया गया है, हालांकि भारतीय मार्केट में इस फीचर को पेश किए जाने की संभावना सिर्फ टॉप मॉडल के साथ है। कुल मिलाकर ये कार दिखने में अब तक की सबसे खूबसूरत स्विफ्ट कही जा रही है।

End Of Feed