Maruti Suzuki के लिए सिरदर्द बनी सेमीकंडक्टर चिप की तंगी, लाखों लोग कर रहे कार का इंतजार

देश और दुनिया के सभी वाहन निर्माता लंबे समय से सेमीकंडक्टर चिप की तंगी से जूझ रहे हैं और Maruti Suzuki भी इससे अछूती नहीं रही है. कंपनी के 3.69 लाख से भी ज्यादा ऑर्डर पेंडिंग हैं और ग्राहक अपनी कार का इंतजार कर रहे हैं.

कुछ खास मॉडल ऐसे है जिनकी डिमांड में कोई कमी नहीं आई है, लेकिन सप्लाई पर बड़ा प्रभाव पड़ा है.

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी कारों के पेंडिंग ऑर्डर
  • डिमांड और सप्लाई में आया बड़ा अंतर
  • 3.69 लाख से ज्यादा हो चुका बैकलॉग

Maruti Suzuki Cars Waiting: सेमीकंडक्टर चिप की तंगी लंबे समय से वाहन निर्माताओं का सिरदर्द बनी हुई है और देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी भी इस समस्या से जूझ रही है. कंपनी का कहना है कि सेमीकंडक्टर चिप की तंगी आने वाली कुछ तिमाहियों तक बनी रहने वाली है. यही वजह है कि क्षमता होने के बावजूद उत्पादन में कमी आ रही है और लाखों लोग अपनी नई कार का इंतजार कर रहे हैं. कुछ खास मॉडल ऐसे है जिनकी डिमांड में कोई कमी नहीं आई है, लेकिन सप्लाई पर बड़ा प्रभाव पड़ा है. परिणामस्वरूप ग्राहकों को इन कारों पर लंबी वेटिंग मिल रही है.

संबंधित खबरें

डिमांड और सप्लाई में आया बड़ा अंतर

संबंधित खबरें

मारुति सुजुकी के सेल्स और मार्केटिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि सेमीकंडक्टर चिप की तंगी लगातार बड़ी समस्या बनी हुई है और आने वाली कुछ तिमाहियों में भी ये तंबी बरकरार रहने वाली है. उन्होंने बताया कि पिछती तिमाही में इसी समस्या के चलते कंपनी 46,000 यूनिट पिछड़ गई है.

संबंधित खबरें
End Of Feed