Maruti Suzuki डबल करेगी कारों की उत्पादन क्षमता, करीब 45,000 करोड़ का होगा निवेश

Maruti Suzuki ने उत्पादन क्षमता को डबल करने के लिए बंपर निवेश का प्लान बनाया है। कंपनी 2030 तक उत्पादन क्षमता को 40 लाख यूनिट सालाना लेकर जाने वाली है जिसके लिए 45,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा निवेश होगा।

Maruti Suzuki Plan To Double Up Its Production By 2023

कंपनी 2030 तक अपनी उत्पादन क्षमता को दोगुना यानी करीब 40 लाख वाहन सालाना करने वाली है।

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी डबल करेगी प्रोडक्शन
  • 45,000 करोड़ से ज्यादा होगा निवेश
  • 2030 तक 40 लाख यूनिट सालाना

Maruti Suzuki Plan To Double Production: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में मारुति सुजुकी की पकड़ सबसे मतबूत है और बिक्री के मामले में ये देश की सबसे बड़ी कंपनी भी बनी हुई है। अब इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में एक और बड़ी जानकारी सामने आई है। मारुति सुजुकी अपने व्यापार का जोरदार विस्तार करने वाली है जिसके लिए कंपनी 5.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 45,000 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है। इस बंपर इन्वेस्टमेंट के साथ कंपनी 2030 तक अपनी उत्पादन क्षमता को दोगुना यानी करीब 40 लाख वाहन सालाना करने वाली है।

विज्ञापन पर क्या बोले अधिकारी

मारुति सुजुकी के एक अधिकारी ने विज्ञापन पर बात करते हुए कहा कि मारुति सुजुकी के विज्ञापन में डिजिटल एड की हिस्सेदारी एक तिहाई है। इस लेवल को फिलहाल आगे नहीं बढ़ाया गया है और ये यहीं स्थिर हो गया है। मारुति सुजुकी इंडिया की मार्केटिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राम सुरेश आकेला ने पीटीआई से कहा कि विज्ञापन पर कुल खर्च का 30-32 प्रतिशत अब डिजिटल विज्ञापन में खर्च किया जा रहा है।

दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मार्केट भारत

बातचीत के दौरान मारुति सुजुकी कॉर्पोरेशन के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट केनिची आयुकावा ने बताया कि कंपनी का फोकस घरेलू उत्पादन पर है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो मार्केट बन चुका है, ऐसे में कंपनी का विकास बहुत जरूरी हो चुका है। मारुति सुजुकी का इस समय भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केस शेयर 50 प्रतिशत से भी ज्यादा है और प्रोडक्श के दुगने हो जाने के बाद बिक्री के इस आंकड़े में बड़े इजाफे का अनुमान लगाया जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited