Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक कार का लॉन्च आगे बढ़ा! कई EV ला रही कंपनी

Maruti Suzuki आगामी कुछ ही दिनों में अपनी पहली Electric SUV लॉन्च करने वाली थी, लेकिन अब जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इसका लॉन्च कुछ महीने आगे बढ़ा दिया है। मारुति जल्द कई नए ईवी लॉन्च करने वाली है।

एक बार फुल चार्ज करने पर 550 किमी तक रेंज देने वाली है

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी की पहली EV
  • कुछ समय टाला गया लॉन्च!
  • जल्द कई ईवी ला रही कंपनी

Maruti Suzuki First EV: मारुति सुजुकी बहुत जल्द भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इसका लॉन्च कुछ महीने आगे बढ़ गया है। मारुति सुजुकी की ये ईवी संभवतः 60 किलोवाट-आर बैटरी पैक से लैस होगी। एक बार फुल चार्ज करने पर 550 किमी तक रेंज देने वाली है। कंपनी लगातार देश में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है और एक बार फिर इसे चार्जिंग स्टेशन पर स्पॉट किया गया है। ये जानकारी भी सामने आई है कि आने वाले कुछ ही महीने में कंपनी करीब 6 नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी।

शानदार एक्सटीरियर और लुक

नई मारुति सुजुकी ईवीएक्स का एक्सटीरियर बेहतरीन है, खासतौर पर इसका अगला हिस्सा। कार का चेहरा दमदार बंपर के साथ आया है और इसकी ग्रिल पर बड़े साइज का सुजुकी लोगो लगाया गया है। अगले हिस्से में एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं और इन्हें जोड़ता एक स्लीक क्रोमबार भी देखने को मिला है। कई हिस्सों में बंटे एलईडी डीआरएल भी दिखने में काफी आकर्षक हैं। बता दें कि पिछली बार मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो में फ्यूचूरो कॉन्सेन्ट कार पेश की थी, हालांकि इसका कोई प्रोडक्शन मॉडल अब तक मार्केट में नहीं आया है।

End Of Feed