मारुति सुजुकी की नई MPV देख भूल जाएंगे अर्टिगा, लुक और फीचर्स दोनों होंगे धांसू

Maruti Suzuki बहुत जल्द भारत में नई MPV लॉन्च करने वाली है जिसका नाम एंगेज हो सकता है। ये नई एमपीवी Toyota की Innova Hycross पर आधारित होगी जिसे मारुति सुजुकी कुछ बदलाव और अपने बैज के साथ बेचेगी।

ें कंनी एंगेज ना ट्रेमा्क करया है एमीव को िय जा सक है

मुख्य बातें
  • आ रही है नई मारुति सुजुकी एमपीवी
  • टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित
  • टोयोटा और मारुति की है पार्टरनशिप
New Maruti Suzuki MPV: मारुति सुजुकी जल्द भारत में एम दमदार एमपीवी लॉन्च करने वाली है जिसका नाम संभावित रूप से एंगेज होने वाला है। हाल में कंपनी ने एंगेज नाम ट्रेडमार्क कराया है जो नई एमपीवी को दिया जा सकता है। ये नई गाड़ी असल में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस होगी जिसे मारुति सुजुकी की बैजिंग के साथ बेचा जाने वाला है। टोयोटा और मारुति सुजुकी बीते कुछ साल से साथ काम कर रही हैं और इन दोनों कंपनियों की गाड़ियां दोनों ब्रांड नेम के साथ बेची जा रही हैं। बलेनो-ग्लांजा, ब्रेजा-अर्बन क्रूजर और कई इसी पार्टनरशिप के उदाहरण हैं।
संबंधित खबरें
मारुति सुजुकी की प्रीमियम एमपीवी
संबंधित खबरें
नई मारुति सुजुकी एमपीवी प्रीमियम कैटेगिरी में आएगी और अर्टिगा के मुकाबले इसकी कीमत काफी ज्यादा होगी। नई इनोवा हाइक्रॉस की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.40 लाख रुपये हो गई है जो टॉप मॉडल के लिए 29.72 लाख रुपये तक जाती है। नया वीएक्स -ओ- वेरिएंट 6 और 7-सीटर कन्फिगरेशन में आया है। वीएक्स वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के अलावा नए वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ के साथ मूड लाइटिंग, एलईडी फॉग लैंप्स, 10-इंच इंफोटेनमेंट, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और 6 एयरबैग्स दिए गए हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed