Maruti Suzuki ने वापस बुलाईं 87,000 से ज्यादा गाड़ियां, क्या आपकी कार है लिस्ट में?

Maruti Suzuki ने 87,599 कारों को वापस बुलाया है और ये Recall S-Presso और Eeco MPV के लिए जारी किया गया है। कंपनी ने प्रभावित वाहन मालिकों से संपर्क शुरू कर दिया है और मुफ्त में मरम्मत की जाएगी।

प्रभावित वाहनों का उत्पादन 5 जुलाई 2021 से 15 फरवरी 2023 के बीच हुआ है

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी का बड़ा रिकॉल
  • 87,599 गाड़ियां वापस बुलाईं
  • एस-प्रेसो और ईको का रिकॉल

Maruti Suzuki Recall: मारुति सुजुकी देश में सस्ती कारों के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ब्रांड है, इन कारों में एस-प्रेसो और ईको भी शामिल हैं। मारुति ने हाल में 87,599 यूनिट वाहनों को वापस बुलाया है और ये रिकॉल एस-प्रेसो और ईको के लिए किया गया है। प्रभावित वाहनों का उत्पादन 5 जुलाई 2021 से 15 फरवरी 2023 के बीच हुआ है। मारुति सुजुकी ने प्रभावित वाहनों के मालिकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है, अगर आपकी कार भी इस लिस्ट में आती है तो अधिक्रत डीलरशिप पर जाकर गाड़ी की जांच और मरम्मत का काम करवा सकते हैं। कंपनी ये काम पूरी तरह मुफ्त में करने वाली है।

कहां आ सकती है समस्या?

बीएसई स्टेटमेंट में मारुति सुजुकी ने जानकारी दी है कि, “सभी प्रभावित वाहनों की स्टीयरिंग टाइ रॉड में संभावित खराबी आ सकती है। रेयर केस में ये संभावित खराबी कार के ब्रेक और स्टीयरिंग से कंट्रोल पर प्रभाव डाल सकती है।” कंपनी ने 2019 में नई एस-प्रेसो भारत में लॉन्च की थी, पिछले साल इसका नई डिजाइन वाला मॉडल 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन और आइडल स्टार्ट-स्टॉप तकनीक के साथ लॉन्च किया गया था। बता दें कि एक लीटर पेट्रोल में ये कार 25.3 किमी तक चलती है।

End Of Feed