Maruti Suzuki का बड़ा Recall, Baleno और WagonR की हजारों यूनिट बुलाई गईं वापस
Maruti Suzuki Recall: मारुति सुजुकी ने हजारों बलेनो और वैगनआर वापस बुलाई हैं जिसकी वजह कंपनी ने फ्यूल पंप में संभावित खराबी बताया है। कंपनी ने 16,000 बलेनो और वैगनआर वापस बुलाई हैं जिनका उत्पादन 30 जुलाई 2019 से 1 नवंबर 2019 के बीच हुआ है।

मारुति की बलेनो और वैगनआर की क्रमशः 11,851 और 4,190 यूनिट वापस बुलाई गई हैं।
- WagonR और Baleno का रिकॉल
- मारुति सुजुकी ने बताया ये है वजह
- जांच और मरम्मत का काम होगा फ्री
Maruti Suzuki Recall: मारुति सुजुकी ने भारतीय मार्केट में बहुत पॉपुलर दो कारों के 16,000 से भी ज्यादा यूनिट वापस बुलाई हैं। कंपनी ने फ्यूल पंप में संभावित डिफेक्ट को वजह बताकर ये रिकॉल किया है। मारुति की बलेनो और वैगनआर की क्रमशः 11,851 और 4,190 यूनिट वापस बुलाई गई हैं। सभी प्रभावित गाड़ियों का उत्पादन 30 जुलाई 2019 से 1 नवंबर 2019 के बीच हुआ है। इस डिफेक्टेड फ्यूल पंप की वजह से इंजन के चालू होने और बंद होने में परेशानी हो सकती है। प्रभावित वाहनों के मालिकों से कंपनी संपर्क कर रही है और अधिकृत डीलरशिप पर जांच और मरम्मत का काम मुफ्त में किया जाएगा।
जल्द आ रही वैगनआर फेसलिफ्ट
दशकों से बेस्ट सेलर कारों में लिस्ट में शामिल वैगनआर नवंबर 2023 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है। ये पैसा वसूल हैचबैक एक बार फिर हंगामा मचाने के लिए तैयार है। हाल में नई मारुति सुजुकी वैगनआर फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है। 2019 में इस हैचबैक की नई जनरेशन लॉन्च की गई थी जिसका फेसलिफ्ट मॉडल जल्द मार्केट में आने वाला है। बिना किसी स्टिकर्स के नजर आई नई वैगनआर दिखने में काफी आकर्षक है और कई बड़े बदलावों के साथ आने वाली है।
ये भी पढ़ें : बिल्कुल नई Tata Curvv EV टेस्टिंग करती दिखी, जोरदार लुक और दमदार रेंज मिलेगी
दिखने में कितनी बदली
नई मारुति सुजुकी वैगनआर फेसलिफ्ट के साथ कई बदलाव किए गए हैं। टेस्टिंग के दौरान दिखा टेस्ट मॉडल नई डिजाइन के बंपर और रिफ्लैक्टर्स के साथ नजर आया है। कार का पिछला हिस्सा भी काफी बदल गया है जिसमें मामूली बदलावों के साथ टेललाइट हाउसिंग को ब्लैक कलर दिया गया है। बता दें कि ये फिलहाल प्रोटोटाइप है और लॉन्च के समय तक कंपनी इसमें कई अन्य बदलाव भी दे सकती है। इसकी अगली ग्रिल को नयापन देने के साथ नए अलॉय व्हील्स भी कार को मिल सकते हैं।
तकनीकी रूप से कैसी है
नई वैगनआर फेसलिफ्ट की तकनीकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आ पाई है, लेकिन हमारा मानना है कि इसे मौजूदा मॉडल वाले इंजन विकल्प ही दिए जाएंगे। नई वैगनआर के साथ मौजूदा कार वाला 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकते हैं। इन दोनों के साथ कंपनी 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स विकल्प दे सकती है। ये कार पहले से फैक्टी फिटेड सीएनजी विकल्प भी मिलता है जो वैगनआर फेसलिफ्ट के साथ भी मिलने वाला है, इसे सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

सुरक्षा में अब नहीं होगा कोई कॉम्प्रोमाइज! Alto K10 और WagonR में मिलेंगे 6 एयरबैग्स, कंपनी ने की घोषणा

मर्सिडीज इंडिया की कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी, जून और सितंबर में होगी वृद्धि

2032 तक भारत की सड़कों पर दौड़ेंगे 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन: रिपोर्ट

EV in India: साल 2032 तक भारत में होंगे 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक व्हीकल, नई रिपोर्ट में किया गया बड़ा दावा

सिग्नल तोड़ना पड़ेगा महंगा, अब नए नियम से एक गलती से छिन सकता है लाइसेंस! जानें सरकार का नया प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited