Maruti Suzuki का बड़ा Recall, Baleno और WagonR की हजारों यूनिट बुलाई गईं वापस

Maruti Suzuki Recall: मारुति सुजुकी ने हजारों बलेनो और वैगनआर वापस बुलाई हैं जिसकी वजह कंपनी ने फ्यूल पंप में संभावित खराबी बताया है। कंपनी ने 16,000 बलेनो और वैगनआर वापस बुलाई हैं जिनका उत्पादन 30 जुलाई 2019 से 1 नवंबर 2019 के बीच हुआ है।

मारुति बलेन वैगनआ क्रमश 11,851 4,190 यूनि वाप बुला है

मुख्य बातें
  • WagonR और Baleno का रिकॉल
  • मारुति सुजुकी ने बताया ये है वजह
  • जांच और मरम्मत का काम होगा फ्री

Maruti Suzuki Recall: मारुति सुजुकी ने भारतीय मार्केट में बहुत पॉपुलर दो कारों के 16,000 से भी ज्यादा यूनिट वापस बुलाई हैं। कंपनी ने फ्यूल पंप में संभावित डिफेक्ट को वजह बताकर ये रिकॉल किया है। मारुति की बलेनो और वैगनआर की क्रमशः 11,851 और 4,190 यूनिट वापस बुलाई गई हैं। सभी प्रभावित गाड़ियों का उत्पादन 30 जुलाई 2019 से 1 नवंबर 2019 के बीच हुआ है। इस डिफेक्टेड फ्यूल पंप की वजह से इंजन के चालू होने और बंद होने में परेशानी हो सकती है। प्रभावित वाहनों के मालिकों से कंपनी संपर्क कर रही है और अधिकृत डीलरशिप पर जांच और मरम्मत का काम मुफ्त में किया जाएगा।

जल्द आ रही वैगनआर फेसलिफ्ट

दशकों से बेस्ट सेलर कारों में लिस्ट में शामिल वैगनआर नवंबर 2023 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है। ये पैसा वसूल हैचबैक एक बार फिर हंगामा मचाने के लिए तैयार है। हाल में नई मारुति सुजुकी वैगनआर फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है। 2019 में इस हैचबैक की नई जनरेशन लॉन्च की गई थी जिसका फेसलिफ्ट मॉडल जल्द मार्केट में आने वाला है। बिना किसी स्टिकर्स के नजर आई नई वैगनआर दिखने में काफी आकर्षक है और कई बड़े बदलावों के साथ आने वाली है।

End Of Feed