मारुति सुजुकी ने वापस बुलाईं हजारों सस्ती गाड़ियां, कहीं आपकी कार लिस्ट में तो नहीं?

Maruti Suzuki ने WagonR, Celerio और Ignis की 9,925 यूनिट के लिए रिकॉल जारी किया है. इन सभी प्रभावित वाहनोें की पिछली ब्रेक असेंबली पिन में संभावित खराबी के चलते कंपनी ने जांच के लिए इन्हें वापस बुलाया है.

तीन मॉडल पिछ ब्र असेंब ि संभावि खरा कर ि वा बुला है.

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी ने जारी किया रिकॉल
  • 9,925 सस्ती कारें वापस बुलाई गईं
  • वैगनआर, सेलेरियो और इग्निस शामिल

Maruti Suzuki Recall: भारतीय ग्राहकों की चहेती कंपनी मारुति सुजुकी की सस्ती गाड़ियां देश में खूब बिकती हैं. ये किफायती होने के साथ पूरी तरह पैसा वसूल कारें हैं. हाल में मारुति सुजुकी ने अपनी 9,925 कारों को रिकॉल किया है जिनमें वैगनआर, सेलेरियो और इग्निस शामिल हैं. इन तीनों मॉडल्स की पिछली ब्रेक असेंबली पिन में संभावित खराबी को दूर करने के लिए वापस बुलाया गया है. बता दें कि सभी प्रभावित वाहनों का उत्पादन 3 अगस्त से 1 सितंबर 2022 के बीच किया गया है.

संबंधित खबरें

क्या बोली मारुति सुजुकी

कंपनी ने अपने बयान में कहा, "इन कारों की पिछली ब्रेक असेंबली पिन में खराबी की संभावना है, इसकी वजह से कई बार ब्रेक मारने पर एक अजीब सी आवाज आती है. लंबी दूरी तय करते समय इस खराबी के चलते ब्रेक के प्रदर्शन पर भी असर पड़ सकता है.”

संबंधित खबरें

मुफ्त में होगी कार की मरम्मत

मारुति सुजुकी ने अपने बयान में आगे कहा कि, ग्राहकों की पर्याप्त सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इन सभी प्रभावित कारों को वापस बुलाने का फैसला किया है. इन वाहनों की जांच और मरम्मत का काम मुफ्त में किया जाएगा

संबंधित खबरें
End Of Feed