Maruti Suzuki: मारूति सुजुकी ने अक्टूबर में तोड़ दिया रिकॉर्ड, बेच दीं इतनी कारें, जानें कौन सी कार कितनी बिकी

मारूति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। अक्टूबर और नवंबर महीनों को भारत में फेस्टिव सीजन के रूप में जाना जाता है। इस फेस्टिव सीजन मारूति सुजुकी ने अब तक एक महीने में बेची गई सबसे अधिक कारों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सिर्फ अक्टूबर 2024 में ही कंपनी ने 2,06,434 कारें बेची हैं।

Maruti Suzuki

मारूति सुजुकी ने अक्टूबर में तोड़ दिया रिकॉर्ड, बेच दीं इतनी कारें, जानें कौन सी कार कितनी बिकी

Maruti Suzuki: मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। अब हाल ही में कंपनी ने अब तक एक महीने में बेची गई सबसे अधिक कारों का नया रिकॉर्ड बना लिया है। मारूति सुजुकी इंडिया ने अक्टूबर में 2,06,434 इकाइयों की बिक्री के साथ अब तक की सर्वाधिक मासिक बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने अक्टूबर 2023 की 1,99,217 इकाई की तुलना में पिछले महीने चार प्रतिशत अधिक कारें बेचकर 2,06,434 इकाइयों की बिक्री की है।

छोटी कारों की बिक्री हुई कम

मारूति सुजुकी इंडिया (MSI) ने बयान में कहा, पिछले महीने घरेलू यात्री वाहनों की कुल बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 1,59,591 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,68,047 इकाई थी। ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री अक्टूबर 2023 में 14,568 इकाइयों से घटकर 10,687 इकाई रह गई। बलेनो (Maruti Suzuki Baleno), सेलेरियो, डिजायर(Maruti Swift Dzire), इग्निस, स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift), टूर एस और वैगनआर (Maruti Suzuki Wagon R) सहित कॉम्पैक्ट कार की बिक्री घटकर 65,948 इकाई रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 80,662 इकाई थी।

यह भी पढ़ें: Indian Economy: भारत के आठ प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर में आई कमी, जानिए क्या है वजह

इन कारों की बिक्री में आया उछाल

ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza), ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara), अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) और एक्सएल6 समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 70,644 इकाई रही, जबकि इससे पहले इसी महीने में 59,147 इकाई थी। वैन ईको की बिक्री पिछले महीने 11,653 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 12,975 इकाई थी, जबकि हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री 3,894 इकाई से घटकर 3,539 इकाई रह गई। एमएसआई ने कहा, अक्टूबर में उसका निर्यात 33,168 इकाई रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में 21,951 इकाई का निर्यात हुआ था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited