Maruti Suzuki: मारूति सुजुकी ने अक्टूबर में तोड़ दिया रिकॉर्ड, बेच दीं इतनी कारें, जानें कौन सी कार कितनी बिकी

मारूति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। अक्टूबर और नवंबर महीनों को भारत में फेस्टिव सीजन के रूप में जाना जाता है। इस फेस्टिव सीजन मारूति सुजुकी ने अब तक एक महीने में बेची गई सबसे अधिक कारों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सिर्फ अक्टूबर 2024 में ही कंपनी ने 2,06,434 कारें बेची हैं।

मारूति सुजुकी ने अक्टूबर में तोड़ दिया रिकॉर्ड, बेच दीं इतनी कारें, जानें कौन सी कार कितनी बिकी

Maruti Suzuki: मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। अब हाल ही में कंपनी ने अब तक एक महीने में बेची गई सबसे अधिक कारों का नया रिकॉर्ड बना लिया है। मारूति सुजुकी इंडिया ने अक्टूबर में 2,06,434 इकाइयों की बिक्री के साथ अब तक की सर्वाधिक मासिक बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने अक्टूबर 2023 की 1,99,217 इकाई की तुलना में पिछले महीने चार प्रतिशत अधिक कारें बेचकर 2,06,434 इकाइयों की बिक्री की है।

छोटी कारों की बिक्री हुई कम

मारूति सुजुकी इंडिया (MSI) ने बयान में कहा, पिछले महीने घरेलू यात्री वाहनों की कुल बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 1,59,591 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,68,047 इकाई थी। ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री अक्टूबर 2023 में 14,568 इकाइयों से घटकर 10,687 इकाई रह गई। बलेनो (Maruti Suzuki Baleno), सेलेरियो, डिजायर(Maruti Swift Dzire), इग्निस, स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift), टूर एस और वैगनआर (Maruti Suzuki Wagon R) सहित कॉम्पैक्ट कार की बिक्री घटकर 65,948 इकाई रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 80,662 इकाई थी।

End Of Feed