मारुति सुजुकी की बिक्री में बड़ा उछाल, महंगी कारों ने मारी बाजी, सस्ती कारों की बिक्री घटी

त्योहारी सीजन के अंत में भी मारुति सुजुकी कारों की बिक्री में बड़ी बढ़त दर्ज की गई है। नवंबर 2023 में कुल बिक्री 3.39 प्रतिशत बढ़कर 1,64,439 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 1,59,044 इकाई थी।

यूटिलिटी वाहन की बिक्री पिछले महीने 49,016 इकाई रही।

मुख्य बातें
  • त्योहारी सीजन में मारुति की जोरदार बिक्री
  • 3.39 प्रतिशत बढ़कर 1,64,439 इकाई
  • महंगी कारों ने मार्केट में माचाया हंगामा

Maruti Suzuki Sales In November 2023: मारुति सुजुकी इंडिया की नवंबर 2023 में कुल बिक्री 3.39 प्रतिशत बढ़कर 1,64,439 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 1,59,044 इकाई थी। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि यात्री वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों और तीसरे पक्ष की आपूर्ति सहित कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 1.57 प्रतिशत बढ़कर 1,41,489 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,39,306 इकाई थी। घरेलू स्तर पर यात्री वाहन (पीवी) की कुल बिक्री 1.33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पिछले महीने 1,34,158 इकाई रही, जबकि नवंबर 2022 में 1,32,395 इकाई थी।

सस्ती कारों की बिक्री घटी

ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित कम कीमत की कारों की बिक्री पिछले साल के इसी महीने में 18,251 इकाइयां की तुलना में घटकर 9,959 इकाई रही। इसी तरह बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर जैसे मॉडल सहित कॉम्पैक्ट कार की बिक्री नवंबर 2023 में 64,679 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 72,844 इकाई थी।

End Of Feed